भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच रांची में खेला जाएगा। कप्‍तान कोहली की अगुआई में भारतीय टीम जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी। पिछले चार साल में खेले गए 6 मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की है और वह इस विजय अभियान को फिर से जारी रखना चाहेगी।

1. मोहाली में 6 विकेट से जीत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछला टी-20 मुकाबला 2016 में मोहाली में हुआ था। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले खेलते हुए 160 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में जीत के हीरो रहे विराट कोहली, जिन्होंने 82 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। और भारत ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया।

3. मेलबर्न में 27 रन से जीत हासिल
मेलबर्न में खेले गए टी-20 मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 184 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 157 रन ही बना पाई और भारत ने यह मैच 27 रन से जीत लिया। इस जीत के हीरो रहे रोहित शर्मा (60), विराट कोहली (59) और शिखर धवन (42)

5. ढाका में 73 रन से जीत दर्ज
साल 2014 में खेले गए टी-20 वर्ल्डकप में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने थे। भारत ने पहले खेलते हुए 160 रन का टारगेट दिया लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 86 रन पर आलआउट हो गई थी। इस मैच में युवराज सिंह ने 60 रन की पारी खेली थी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari