भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चौथा वनडे गुरुवार को बंगलुरु के एम.चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। यह मैदान भारत के लिए काफी लकी रहा है। इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच अब तक 6 वनडे खेले गए जिसमें भारत को 4 में जीत मिली जबकि 1 मैच ऑस्‍ट्रेलिया के पक्ष में रहा। वहीं एक मैच बेनतीजा रहा।


1. भारत 3 विकेट से जीता :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहला वनडे साल 1989 में खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले खेलते हुए भारत को 248 रन का टारगेट दिया। उस वक्त यह लक्ष्य आसान नहीं था। कृष्णमचारी श्रीकांत की अगुआई वाली भारतीय टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट से मैच जीत लिया।3. भारत 60 रन से जीता :


साल 2001 में ऑस्ट्रेलियाई टीम जब भारत दौरे पर आई तो सीरीज का पहला मैच बंगलुरु में खेला गया। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 315 रन बनाए। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन राहुल द्रविड़ (80) ने बनाए। मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारु टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 255 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत ने यह मैच 60 रन से जीत लिया।5. नहीं निकला कोई परिणाम :

साल 2007 में भारतीय टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी। धोनी बतौर कप्तान पहली बार इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरे, लेकिन यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 308 रन का लक्ष्य दिया लेकिन भारत दो ओवर ही खेल पाया था कि बारिश आ गई और मैच बेनतीजा रहा।Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari