अगले महीने होने वाली भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान हो गया है। इस दौरे के लिए कंगारु टीम में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। एक खिलाड़ी तो ऐसा है जिसे पांच साल बाद टीम में जगह दी गई है।

कानपुर। जनवरी में होने वाली भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए कंगारु टीम की घोषणा मंगलवार को हो गई। ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन मैचों की सीरीज खेलने भारत आ रही है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने 15 खिलाड़ियों के स्काॅड का एनाउंसमेंट कर दिया। इस बार कंगारु टीम में कई बड़े-बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इस टीम में जहां पांच साल एक खिलाड़ी की वापसी हुई है वहीं एक टेस्ट क्रिकेटर को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया।
पांच साल बाद टीम में आए एबाॅट
ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने भारत दौरे के लिए ऑलराउंडर सीन एबाॅट को फिर से मौका दिया है। एबाॅट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी वनडे मैच पांच साल पहले खेला था। तब से वह कंगारु की सीमित ओवरों की टीम से गायब हैं। मगर अब एबाॅट की लंबे अरसे बाद वापसी हुई है। दांए हाथ के तेज गेंदबाज एबाॅट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए इकलौता वनडे साल 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था।

JUST IN: Australia's ODI squad to tour India next month #INDvAUS
Aaron Finch (c)
Sean Abbott
Ashton Agar
Alex Carey (vc)
Pat Cummins (vc)
Peter Handscomb
Josh Hazlewood
Marnus Labuschagne
Kane Richardson
Steven Smith
Mitchell Starc
Ashton Turner
David Warner
Adam Zampa

— cricket.com.au (@cricketcomau) December 17, 2019


मार्नस लबुछाने को मिला वनडे में मौका
सीन एबाॅट के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में दूसरा हैरान करने वाला नाम मार्नस लाबुछाने का है। लाबुछाने ने बीते दिनों टेस्ट क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और अब वह पहली बार वनडे टीम में शामिल होंगे। बता दें लबुछाने ने इस साल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए जमकर रन बनाए हैं।
बड़े नामों को नहीं मिली जगह
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए कंगारु टीम में कुछ बड़े नाम गायब हैं। इसमें ग्लेन मैक्सवेल, उस्मान ख्वाजा, शाॅन मार्श और नाथन लियोन हैं। हालांकि मैक्सवेल तो फिलहाल मानसिक स्वास्थ्य के चलते खुद ही क्रिकेट से दूर हैं। वहीं बाकी खिलाड़ियों को 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया।

ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम

एरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुछाने, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, एशटन टर्नर, डेविड वार्नर, एडम जम्पा।

14 जनवरी से शुरु होगी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज

जनवरी के दूसरे हफ्ते में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आएगी। कंगारु टीम यहां तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 14 जनवरी से हो रही। पहला मैच मुंबई में खेला जाएगा जबकि दूसरा मुकाबला 17 जरवरी को राजकोट में होगा। वहीं तीसरा और अंतिम मैच 19 जनवरी को बंगलुरु में आयोजित होगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari