ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच वनडे मैचों की सीरीज ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की पोल खोल दी। ऑस्‍ट्रेलिया की तेज और उछलती पिच पर भारत ने सात तेज गेंदबाजों का इस्‍तेमाल किया लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला। इन पेसर्स के खिलाफ कंगारुओं ने जहां मन चाहा वहां शॉट लगाया। धुनाई भी ऐसे हुई मानो कोई नौसिखिए गेंदबाज हो....उमेश यादव से लेकर ईशांत शर्मा तक...सभी की लाइन लेंथ एक जगह नहीं टिक पाई...वहीं स्‍पिनर्स तो बेचारे ऑस्‍ट्रेलियाई पिच पर लाचार से नजर आए...जिसका नतीजा यह हुआ कि भारत को इस सीरीज में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। तो आइए आंकड़ों पर नजर डालें और जानें किस गेंदबाज की हुई सबसे ज्‍यादा पिटाई...

1. ईशांत शर्मा :-
लंबे कद के भारतीय गेंदबाज ईशांत शर्मा की गेंदबाजी भी कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाई। ईशांत ने इस सीरीज में चार मैच खेले हैं जिसमें कि उन्होंने कुल 250 रन दिए।

3. रविंद्र जडेजा :-
पिछले साल के आखिर में टेस्ट मैचों में खूब विकेट चटकाने वाले रविंद्र जडेजा ऑस्ट्रेलियाई धरती पर फीके पड़ गए। कंगारुओं ने जडेजा की जमकर धुनाई की। जडेजा ने भी पांच मैच खेले हैं और 257 रन दिए।

5. रविच्रदंन अश्विन :-
टर्निंग पिच पर अश्विन से बड़ा कोई जादूगर नहीं, लेकिन बात जब तेज पिचों की आती है तो यह करिश्माई गेंदबाज भी विकेट के लिए तरसता रहा। अश्विन ने इस सीरीज में सिर्फ दो मैच खेले और कुल 128 रन लुटाए।

7. गुरकीरत सिंह :-
गुरकीरत सिंह अभी भले ही नए हों लेकिन उन्होंने कुछ किफायती गेंदबाजी की। गुरकीरत ने तीन मैच खेले और कुल 68 रन दिए।

8. ऋषि धवन :-
ऋषि धवन से भारतीय टीम को काफी उम्मीदें थीं क्योंकि उन्हें एक ऑलराउंडर के तौर पर शामिल किया गया था। धवन ने तीन मैच खेलकर 160 रन लुटाए।

inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari