भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार को कटक में पांचवां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला जाएगा. इससे पहले बुधवार को भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अपने घरेलू मैदान रांची में खेला गया चौथा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था.


मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम सात मैचों की सिरीज़ में 2-1 से बढ़त बनाए हुए है.इस सिरीज़ से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान जॉर्ज बेली ने कहा था कि एकदिवसीय क्रिकेट में दोबारा नम्बर एक बनने के लिए भारत को इस सिरीज़ में 6-1 के अंतर से हराना नामुमकिन है.अब अगर ऑस्ट्रेलिया सिरीज़ के बाकि बचे तीनों मैच जीत भी ले तो भी वह नम्बर दो पर ही रहेगी.वैसे कटक से भी समाचार कोई बहुत अच्छा नहीं है क्योंकि वहां पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है.यहां तक कि मैदान की हालत भी कोई बहुत बेहतर नहीं है. ऐसे में कटक में भी क्रिकेट प्रमियों के हाथ निराशा लग सकती है.प्रदर्शन


जैसे-तैसे कड़ी आलोचनाओं के बाद धोनी ने ईशांत शर्मा की जगह मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया, लेकिन बहुत से लोग सवाल उठा रहे हैं कि भुवनेश्वर कुमार का क्या कसूर था. इसके अलावा सवाल ये भी है क्या लेग स्पिनर अमित मिश्रा केवल टूरिस्ट बन कर रह जाएंगे ?इससे पहले भी वह इंगलैंड में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी और वेस्ट इंडीज़ में खेली गई त्रिकोणीय सिरीज़ में भारतीय दल का हिस्सा बनकर रह गए थे.

इससे पहले भी आर अश्विन और सुरेश रैना के चयन पर कई बार सवाल उठते रहे हैं. अपने 'अजीबोग़रीब' फैसले लेने के लिए मशहूर धोनी जब तक टीम को जीत दिलाते रहते हैं तब तक सब ठीक-ठाक रहता है और जैसे ही टीम हारती है उनके फैसलों पर उँगलियाँ उठनी शुरु हो जाती हैं.ऐसे में अब पहले तो उम्मीद करनी चाहिए कि कटक में भी बारिश की मार ना हो और मौसम ठीक हो जाए और उसके बाद भारतीय टीम दुआ करेगी कि गेंदबाज़ी की गाड़ी पटरी पर आ जाए.इसके अलावा अब यह देखना भी दिलचस्प होगा कि क्या भारत इस सिरीज़ को ऑस्ट्रेलिया से जीत भी पाएगा या नहीं क्योंकि अगर कटक में बादल बरसते रहे तो बाकी बचे दोनों मैच भारत को जीतने पडेंगे.

Posted By: Subhesh Sharma