भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच गुरुवार से इंदौर में खेला जाएगा। आइए जानें यहां के मैदान में टीम इंडिया का कैसा है टेस्ट रिकाॅर्ड..


कानपुर। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत गुरुवार से हो रही। पहला टेस्ट 14-18 नवंबर के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। यह सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है। ऐसे में जीत-हार या ड्रा के अंक टीमों के खाते में जुड़ेंगे। फिलहाल भारत आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में टाॅप पर है मगर विराट सेना की नजर इस सीरीज जीत पर भी होगी। आइए मैच शुरु होने से पहले जान लें इंदौर के टेस्ट इतिहास के बारे में...इंदौर में खेला गया सिर्फ एक टेस्ट


इंदौर का होल्कर क्रिकेट स्टेडियम वैसे तो काफी पुराना है मगर इस मैदान को इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी कम ही मिलती है। यहां पहला इंटरनेशनल मैच 2006 में खेला गया था जोकि वनडे मैच था। तब से लेकर होल्कर स्टेडियम में सिर्फ पांच वनडे ही आयोजित हुए। वहीं टेस्ट की बात करें तो इस मैदान में इकलौता टेस्ट 2016 में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। उसके बाद से यहां कोई मैच नहीं खेला गया।भारत ने 321 रन के अंतर से जीता था मैच

होल्कर स्टेडियम में खेले गए एकमात्र टेस्ट में भारत को 321 रन से जीत मिली थी। साल 2016 में कीवी टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने भारत आई थी। तब इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला इंदौर में खेला गया। उस वक्त भी टीम इंडिया की कमान विराट कोहली के हाथों में थी। कोहली ने इस टेस्ट में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 557 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।कोहली ने जड़ा था दोहरा शतकविराट ने इस टेस्ट में एक शानदार पारी खेली। कोहली के बल्ले से 211 रन निकले। वहीं भारतीय कप्तान का साथ दिया अजिंक्य रहाणे ने। दाएं हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज रहाणे ने 188 रन बनाए थे। इसके अलावा रोहित ने नाबाद अर्धशतक जड़ा। जिसके चलते भारत एक बड़े स्कोर तक पहुंच सका।अश्विन का चला जादू

भारत द्वारा पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद मेहमान टीम पहले से दबाव में थी। मगर उन्हें और मुश्किल में डाल दिया भारतीय स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने। दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अश्विन ने कीवी टीम की पहली पारी में 6 विकेट लिए और पूरी न्यूजीलैंड टीम 299 रन पर सिमट गई। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी 3 विकेट पर 216 रन पर घोषित की। जिसके चलते न्यूजीलैंड को आखिरी पारी में जीत के लिए 475 रन का लक्ष्य मिला।
अश्विन ने चटकाए सात विकेटपहली पारी में छह विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में सात कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। आखिरी इनिंग में न्यूजीलैंड टीम 153 रन पर ढेर हो गई। इसी के साथ भारत ने यह मैच 321 रन से जीत लिया। अश्विन को मैच में 13 विकेट लेने के चलते मैन ऑफ द मैच चुना गया।यहां भारत का दूसरा टेस्ट मैचटीम इंडिया का इंदौर के होल्कर स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच होगा। भारत को यहां 100 परसेंट जीत मिली है। ऐसे में विराट सेना का कांफिडेंस काफी हाई होगा। वैसे भारत बनाम बांग्लादेश के बीच यहां पहली बार कोई टेस्ट हो रहा है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari