भारत व बांग्‍लादेश के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच अरुण जेटली स्‍टेडियम में खेला जाएगा। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बुधवार शाम 5 बजे नई दिल्‍ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचने की उम्मीद है।


नई दिल्ली (एएनआई)। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बुधवार शाम 5 बजे नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचने की उम्मीद है। तय कार्यक्रम के मुताबिक मेहमान टीम तीन मैचों की टी 20 सीरिज के बाद दो मैचों की टेस्ट सीरिज भी खेलेगी। दिल्ली में बांग्लादेश की टीम आईटीसी मौर्य में ठहरेगी जबकि भारतीय टीम ताज मान सिंह होटल में रुकेगी। भारत व बांग्लादेश के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।बांग्लादेश के खिलाफ भारत की टी 20 सीरीज़ के लिए टीमरोहित शर्मा (कैप्टन), शिखर धवन, केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, दीपक चहर, खलील अहमद, शिवम दूबे, शार्दुल ठाकुर।बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम
विराट कोहली (कैप्टन), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, साहा (विकेटकीपर), आर जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत।

Posted By: Mukul Kumar