इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच में विराट कोहली का बल्ला खूब चला। पहली पारी में विराट ने शानदार शतक लगाकर टीम इंडिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि सेंचुरी के बाद विराट का सेलीब्रेशन काफी चर्चा में रहा।


कानपुर। भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली की बल्लेबाजी छाई रही। जब टीम के बाकी बल्लेबाजों ने हथियार डाल दिए तब विराट ने अकेले इंग्लिश गेंदबाजों का सामना किया। इंग्लैंड द्वारा पहली पारी में बनाए 285 रन के जवाब में भारत ने 274 रन बनाए, इसमें 149 रन अकेले विराट कोहली के थे। विराट ने 225 गेंदें खेलीं जिसमें उन्होंने 22 चौके और 1 छक्का लगाया। इंग्लैंड में विराट का यह पहला टेस्ट शतक है, और विराट ने यह पारी ऐसे वक्त खेली जब टीम को इसकी काफी जरूरत थी।इंग्लैंड के खिलाफ पूरे किए 1000 रन


इस शतकीय पारी के साथ ही कोहली इंग्लैंड के खिलाफ एक हजार रन पूरे करने वाले भारत के 13वें बल्लेबाज बन गए हैं। यह टेस्ट मैच शुरु होने से पहले कोहली यह आंकड़ा छूने से बस 23 रन दूर थे, मगर 149 रन की पारी खेलकर वह इस मुकाम पर आसानी से पहुंच गए। इंग्लैंड में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय कप्तान

बतौर कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड में टेस्ट शतक लगाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। विराट से पहले यह कारनामा नवाब पटौदी (1967), मोहम्मद अजहरुद्दीन (1993) और 2002 में सौरव गांगुली ने किया था।आखिरकार इंग्लैंड में चला कोहली का बल्ला, जैसे-जैसे रन बनाए टूटते गए ये 5 रिकॉर्डइंग्लैंड में पिछली 10 पारियों से ज्यादा रन कोहली ने अकेले एजबेस्टन टेस्ट में बना दिए

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari