भारतीय कप्तान विराट कोहली अगर कहते हैं कि उनके रन बनाने या न बनाने से कोई फर्क नहीं पड़ता तो यह झूठ है।


लंदन (पीटीआई)। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड जाने से पहले एक बयान दिया था कि अगर वो रन नहीं बना पाते हैं तो इसका टीम की जीत-हार पर फर्क नहीं पड़ेगा। मगर जब भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुरु होने में लगभग एक हफ्ता बाकी है ऐसे समय कोहली का वो बयान फिर चर्चा का विषय बन गया। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का कहना है कि, अगर विराट कहते हैं कि उनके रन बनाने या न बनाने से कोई प्रभाव नहीं पड़ता तो इसका मतलब वह झूठ बोल रहे हैं। भारत को यहां जीतना है तो विराट की बल्लेबाजी काफी असर डाल सकती है। एंडरसन ने आगे कहा, 'विराट अपनी टीम के लिए रन बनाने को हमेशा आतुर रहते हैं। आप अपने कप्तान और दुनिया के महान बल्लेबाज से ऐसी ही उम्मीद करते हैं'।


कोहली हैं एंडरसन के पसंदीदा शिकार

35 साल के तेज गेंदबाज एंडरसन का विराट के खिलाफ रिकॉर्ड काफी शानदार है। साल 2014 टूर में उन्होंने 6 पारियों में 4 बार कोहली को आउट किया था। ओवरऑल देखें तो एंडरसन टेस्ट में विराट का पांच बार शिकार कर चुके हैं। बताते चलें कि साल 2014 में टीम इंडिया जब इंग्लैंड दौरे पर गई थी तब पांच टेस्ट मैचों में विराट के बल्ले से सिर्फ 134 रन निकले थे। यह उनके टेस्ट करियर की सबसे खराब परफॉर्मेंस थी। हालांकि 2016-17 में जब इंग्लिश टीम भारत खेलने आई तब विराट ने पांच टेस्ट में 655 रन बना डाले और टीम को 4-0 से जीत भी दिलाई। मगर इस बार फिर विराट की इंग्लैंड में परीक्षा होगा। कोहली वर्सेज एंडरसन का होगा रोचक मुकाबलाएंडरसन की मानें तो वह कोहली को इस बार कमतर नहीं आंकेंगे। इस तेज इंग्लिश गेंदबाज ने कहा, 'आज क्रिकेटर्स अपनी पुरानी गलतियों को बहुत जल्दी सुधार लेते हैं। मुझे उम्मीद है कि चार साल पहले विराट ने यहां जो गलतियां की इस बार उसे नहीं दोहराएंगे। मैं ये सुनिश्चित करता हूं कि कोहली ने इसके लिए काफी प्रैक्टिस की होगी। वह न सिर्फ मेरे खिलाफ बल्कि बाकी गेंदबाजों के विरुद्ध भी अच्छी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे। खैर यह मुकाबला काफी रोचक होने वाला है।'क्या होगी विराट की रणनीति

टीम इंडिया ने इंग्लैंड में अभी तक 3 टी-20 और 3 वनडे मैच खेले हैं जिसमें विराट के बल्ले से कुल 301 रन निकले हैं। हालांकि इसमें जहां टी-20 सीरीज भारत के नाम रही वहीं वनडे में मेजबान हावी रहे। इस दौरे में कोहली अब तक कोई शतक तो नहीं लगा पाए मगर वनडे में दो हॉफसेंचुरी जरूर उनके नाम हैं। इसे देखकर लगता है विराट इस समय शानदार फॉर्म में हैं। इसके जवाब में एंडरसन ने कहा, 'नहीं मुझे लगता है विराट की फॉर्म को लेकर कोई जवाब नहीं दिया जा सकता क्योंकि व्हॉइट बॉल और रेड बॉल के खेल में काफी अंतर होता है। विराट ऐसे बल्लेबाज हैं जो गेंद आने का इंतजार करते हैं और फिर आखिर में खेलते हैं। ऐसे में उनके खिलाफ एक नई रणनीति के साथ गेंदबाजी करनी होगी।'टीम इंडिया के बस ड्राइवर ने खोले अहम राज, जानिए भारतीय खिलाड़ियों की वो बातें जो अब तक थी छुपीकोहली से बहुत आगे निकले पाकिस्तानी फखर जमान, वनडे में बिना आउट हुए ठोके 455 रन

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari