भारतीय क्रिकेट टीम जून के आखिर में आयरलैंड का दौरा करेगी। भारत को वहां दो टी-20 मैच खेलने हैं जिसमें बड़े खिलाड़ी सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। यानी कि भारत की बी टीम यह दौरा करेगी।

नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत की बी टीम 26 जून और 28 जून को मलाहाइड में आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी।
क्रिकेट आयरलैंड ने पुष्टि की है कि भारतीय टीम जून में दो मैचों की छोटी टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड का दौरा करेगी। इस सीरीज में भारत ऑल-फॉर्मेट कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, विकेटकीपर रिषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जैसे शीर्ष खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे क्योंकि ये दिग्गज पिछले साल के इंग्लैंड दौरे से बचा हुआ एक टेस्ट मैच खेलने इंग्लैंड जाएंगे जो 1 से 5 जुलाई के बीच आयोजित होना है।

भारत का चार साल बाद आयरलैंड दौरा
भारत अपने इंग्लैंड दौरे से पहले दो टी20 मैच खेलकर आयरलैंड के लिए शानदार घरेलू समर की शुरुआत करेगा। उसके बाद, भारत को सात जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ छह सफेद गेंद वाले मैच – तीन टी 20 आई और तीन एकदिवसीय मैच खेलने हैं। भारत ने आखिरी बार 2018 में आयरलैंड में खेला था, दो मैचों की T20I सीरीज 2-0 से भारत के नाम रही थी।

भारत के दो मैच से काफी पैसे की उम्मीद
क्रिकेट आयरलैंड के मुख्य कार्यकारी वारेन ड्यूट्रोम ने कहा, "हमें 2018 के बाद पहली बार भारत की पुरुष टीम का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है, साथ ही नंबर एक रैंकिंग वाली एकदिवसीय टीम - ब्लैक कैप्स भी आ रही है जो पिछली बार 2017 में यहां थी। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ दो T20I सीरीज हैं। दक्षिण अफ्रीकी श्रृंखला की मेजबानी के लिए सहमत होने के लिए हमारा धन्यवाद ग्लूस्टरशायर क्रिकेट क्लब को जाता है।' समझा जाता है कि आयरलैंड क्रिकेट को इन दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से होने वाली आय से उन्हें बाकी सीज़न में अन्य देशों के खिलाफ सभी मैचों की तुलना में अधिक पैसा कमाने में मदद मिलेगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari