India vs New Zealand 1st T20I Ground Record भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच टी-20 की शुरुआत आज से हो रही। पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 24 जनवरी को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा। ये न्यूजीलैंड का वो मैदान है जहां आज तक भारत टी-20 में नहीं हारा है।

कानपुर। India vs New Zealand 1st T20I Ground Record टीम इंडिया के न्यूजीलैंड में करीब डेढ़ महीने लंबे दौरे की शुरुआत कल से हो जाएगी। भारत यहां टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगा। शुक्रवार से पांच मैचों की टी-20 सीरीज शुरु हो रही है। पहला मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा। विराट सेना इस समय भले ही लय में हो मगर कीवियों को उनके घर पर हराना कभी भी आसान नहीं रहता है। यही वजह है कि भारत आज तक न्यूजीलैंड में कोई टी-20 सीरीज नहीं जीता है। हालांकि शुक्रवार को ऑकलैंड के जिस ईडन पार्क में पहला मुकाबला होगा, वो मैदान भारत के लिए अजेय रहा है।
ऑकलैंड में भारत है अजेय
न्यूजीलैंड का ऑकलैंड मैदान टीम इंडिया के लिए खासतौर से टी-20 फाॅर्मेट के लिए काफी लकी है। इस मैदान पर कीवियों के खिलाफ टीम इंडिया ने अभी तक सिर्फ एक मैच खेला है और भारत को उसमें जीत मिली। यह मुकाबला साल 2019 में खेला गया था। पिछले साल टीम इंडिया यहां तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने आई थी जिसमें इकलौती जीत इसी मैदान पर मिली थी। तब भारत ने मेजबानों को उनके घर पर 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।

The two captains all smiles as they pose with the trophy ahead of the 5-match T20I series #NZvIND pic.twitter.com/TRGAAZ8nl1

— BCCI (@BCCI) January 23, 2020


रोहित की कप्तानी में जीता था मैच
पिछले साल न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया की कमान विराट कोहली नहीं बल्कि रोहित शर्मा ने संभाली थी। रोहित की कप्तानी में भारत ने पहली बार न्यूजीलैंड को उनके घर पर हराया। तब न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए थे, जवाब में भारत ने तीन विकेट खोकर 162 रन बनाकर सात विकेट से मैच जीत लिया। इस मैदान पर 2005 से अब तक 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से तीन को छोड़कर बाकी 16 में नतीजा सामने आया था। इन 16 में से न्‍यूजीलैंड 6 में कामयाबी मिली थी।
रोहित ने जड़ी दी हाॅफसेंचुरी
ऑकलैंड में भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने ही हाॅफसेंचुरी लगाई है। पिछले साल खेले गए मुकाबले में रोहित ने 29 मैचों में 50 रन बनाए थे। उस पारी में हिटमैन ने तीन चौके और चार छक्के मारे थे।
न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टी-20 टीम
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, मनीष पांडे, रिषभ पंत, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari