India vs New Zealand 1st Test शुक्रवार को वेलिंग्टन टेस्ट में उतरते ही कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टेलर अब दुनिया के पहले और इकलौते क्रिकेटर बन गए जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेले हैं। वेलिंग्टन उनका 100वां टेस्ट मैच है।

कानपुर। India vs New Zealand 1st Test न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर ने वेलिंग्टन में शुक्रवार को एक अनोखे रिकॉर्ड बना दिया। बेसिन रिजर्व में चल रहा भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट कीवी दिग्गज के लिए 100 वां टेस्ट मैच है और अब वह 3 अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों में से प्रत्येक में 100 मैच खेलने वाले एकमात्र क्रिकेटर बन गए हैं। बता दें टेलर ने हाल ही में जनवरी में अपना 100वां टी 20 इंटरनेशनल खेला था। इसके अलावा उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 231 एकदिवसीय मैच भी खेले हैं। वह पहले ही टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में 7174 और 8570 रन के साथ देश के टॉप रन-स्कोरर हैं। वहीं टी-20 में उनसे आगे पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम और सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल हैं।

100वें टेस्ट में लपका विराट का कैच

रॉस टेलर के लिए 100वां टेस्ट काफी खास रहा है। मैच के पहले दिन टेलर ने भारत के सबसे बड़े बल्लेबाज विराट कोहली का कैच पकड़ा। दरअसल काइल जैमीसन की एक गेंद विराट के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए स्लिप में खड़े रॉस टेलर के हाथों में जा समाई। इसी के साथ टेलर ने अपने ऐतिहासिक 100वें टेस्ट की शानदार शुरुआत की है। अब यह देखना होगा कि वह बल्ले से कितना कमाल कर पाते हैं।

Test match No.💯 for Ross Taylor! 🙌
He becomes the first player ever to play 100 matches in all three international formats! 🎉 #NZvIND pic.twitter.com/GxmK3IufDK

— ICC (@ICC) February 20, 2020विराट जब 17 साल के थे, तब टेलर ने किया था डेब्यू

भारतीय कप्तान विराट कोहली जब 16 साल के थे, तब रॉस टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रख लिया था। टेलर ने साल 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ नेपियर में पहला वनडे खेला। वहीं उसी साल के आखिर में टेलर को टी-20 में डेब्यू का मौका मिला। टेस्ट में टेलर की टीम में जगह एक साल बाद बन पाई। जब 2007 में साउथ अफ्रीकी दौरे पर कीवी टीम में टेलर को शामिल किया गया और जोहांसबर्ग में खेले गए टेस्ट में टेलर को पहला टेस्ट मैच खेलने को मिला।

40 इंटरनेशनल शतक हैं इनके नाम

दाएं हाथ के बल्लेबाज रॉस टेलर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 40 शतक दर्ज हैं। इसमें सबसे ज्यादा 21 शतक टेलर ने वनडे में लगाए। वहीं टेस्ट में उन्होंने 19 सेंचुरी लगाई हैं। टेस्ट में टेलर का हाईएस्ट स्कोर 290 रन है। वहीं वनडे में एक बार 181 रन की पारी खेली थी। हालांकि टी-20 इंटरनेशनल में इस बल्लेबाज के बल्ले से आज तक सेंचुरी नहीं निकली।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari