India vs New Zealand 2nd Test क्राइस्टचर्च टेस्ट में भारत को पहली पारी में सस्ते में समेटने के बाद कीवी गेंदबाज काइल जैमीसन ने भारत की कमजोरी के बारे में बताया। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद जैमीसन ने बताया कि कैसे उन्होंने बल्लेबाजों को आउट करने का प्लॉन बनाया था।

क्राइस्टचर्च (एएनआई)। India vs New Zealand 2nd Test भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पांच विकेट लेने के बाद, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने शनिवार को कहा कि भारतीय बल्लेबाज छोटी गेंद के खिलाफ थोड़ा असहज लग रहे थे। बस इसी का फायदा जैमीसन ने उठाया। दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन, चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी ने भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। विहारी विशेष रूप से शॉर्ट गेंद के खिलाफ अटैकिंग बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन इसी गेंद पर जैमीसन ने उन्हें आउअ किया। एक बार विहारी पवेलियन गए उसके बाद विकेटों की लाइन लग गई और भारत पहली पारी में 242 रनों पर ढेर हो गया।

यह है टीम इंडिया की कमजोरी

भारत के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले जैमीसन ने मैच के बाद कहा, 'यह वेलिंगटन जैसा विकेट नहीं है। हमें यहां गेंद में वैरिएशन लाना था। गेंद थोड़ी हिल भी रही थी। भारतीय बल्लेबाजों ने वेलिंगटन में जितने शॉट लगाए, उससे कुछ ज्यादा शॉट यहां खेले। उन्हें लगा होगा कि यह पिच बैटिंग के लिए आसान है मगर मैंने उनके खिलाफ शार्ट गेंदबाजी शुुरु की जिसे लेकर सभी बल्लेबाज दुविधा में रहे, इसका फायदा कीवी टीम को मिला।' पारी में पहली बार पांच विकेट लेकर जैमीसन ने अपनी शानदार गेंदबाजी का नमूना तो दिखाया ही, साथ ही उन्हें खुशी है कि वह टीम के लिए बेहतर कर रहे। उन्होंने कहा, "संभवत: मेरे लिए सबसे बड़ी बात है कि हम एक टीम के रूप में कितने अच्छे थे, 10 विकेट लेना और भारतीयों को कम स्कोर पर रोकना बहुत खास था। और दिन के खेल के अंत तक न्यूजीलैंड का विकेट न गिरना प्लस प्वॉइंट रहा।'

विराट को अब गेंदबाजों से उम्मीद

न्यूजीलैंड के सबसे लंबे गेंदबाज काइल जैमिसन ने पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, उमेश यादव और रवींद्र जडेजा को आउट किया। जैमीसन के आगे सभी भारतीय बल्लेबाज बेबस नजर आए। खैर पहली पारी में बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद विराट कोहली चाहेंगे कि गेंदबाज उन्हें मैच में वापसी करवाएं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari