भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच रविवार को कानपुर के ग्रीनपार्क में सीरीज का आखिरी और निर्णायक वनडे खेला जाएगा। भारत अगर यह मैच जीतता है तो सीरीज भी अपने नाम कर लेगा। कानपुर वनडे में जिस खिलाड़ी पर सबकी नजर रहेगी वो है कनपुरिया गेंदबाज कुलदीप यादव....

करो या मरो वाला है मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 29 अक्टूबर को कानपुर के ग्रीनपार्क में खेला जाने वाला तीसरा वनडे काफी रोचक होने वाला है। दोनो टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं जो यह मैच जीतेगा ताज उसके सिर सजेगा। भारत को अगर कानपुर वनडे जीतना है तो उसके गेंदबाजों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। खासतौर से स्पिन गेंदबाजों ने अगर गेंद घुमानी शुरु कर दी तो कीवी बल्लेबाजों को दिक्कत होना लाजिमी है। कानपुर के दर्शकों को पूरी उम्मीद होगी कि उनके शहर का गेंदबाज कुलदीप यादव अंतिम एकादश में शामिल हो।

चाइनामैन स्टाईल में गेंदबाजी करने वाले पहले भारतीय
कुलदीप यादव भारत के पहले ऐसे गेंदबाज हैं जो चाइनामैन स्टाईल में गेंदबाजी करते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में इस तरह की बॉलिंग सिर्फ पांच गेंदबाज करते हैं। जब बाएं हाथ का स्पिनर गेंद को अंगुलियों की बजाय कलाई से स्पिन कराते हुए ऑफ स्पिन की जगह लेग स्पिन कराए तो उसे चाइनामैन कहा जाता है।

भारत ने यहां जीते इतने मैच
कानपुर के ग्रीनपार्क का इतिहास काफी पुराना है। पहले यहां टेस्ट मैच हुआ करते थे। भारत ने पहला वनडे साल 1986 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। पहले मैच में ही भारत को 117 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद भारत ने अब तक कुल 14 वनडे खेले हैं जिसमें उसे 9 में जीत मिली जबकि पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari