टी-20 वर्ल्‍डकप में भारत की करारी हार के बाद तमाम अलोचना हुई। ऐसे में अब भारतीय टीम मैनेजमेंट क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के लिए नई नवेली टीम बनाना चाहता है इसके लिए हार्दिक को कप्‍तानी की बागडोर सौंपी गई है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। इंग्लैंड से सेमीफाइनल हार के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ व्‍हॉइट बॉल सीरीज में खेलेगी। टी20 सीरीज का पहला मैच 18 नवंबर को वेलिंगटन में खेला जाएगा। हार्दिक पांड्या T20I में कप्तान के रूप में काम करेंगे। विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल उन सीनियर खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें न्यूजीलैंड दौरे के लिए आराम दिया गया है। T20I टीम में अब शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक शामिल हैं। इन सभी खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप टीम के लिए नहीं चुना गया था।

भारत बनाम न्‍यूजीलैंड शेड्यूल
18 नवंबर - न्यूजीलैंड बनाम भारत पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच - वेलिंगटन शाम 5:30 बजे
20 नवंबर - न्यूजीलैंड बनाम भारत दूसरा टी20ई माउंट माउंगानुई - शाम 5:30 बजे
22 नवंबर - न्यूजीलैंड बनाम भारत तीसरा टी20 मैच - नेपियर शाम 5:30 बजे

पहले मैच में भारत की संभावति प्‍लेइंग इलेवन
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari