टी-20 वर्ल्‍ड कप में भारत और पाकिस्‍तान की टीमें रविवार को आमने-सामने होंगी। हालांकि इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मौसम व‍िभाग की मानें तो 95 परसेंट तक बार‍िश हो सकती है।


कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। भारत और पाकिस्तान रविवार को एक दूसरे के खिलाफ एक ब्लॉकबस्टर मैच के साथ अपने टी 20 विश्व कप अभियान की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। हालांकि बारिश इस मैच का मजा बिगाड़ सकती है। टूर्नामेंट शनिवार को ही गत चैंपियन और मेजबान ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के साथ शुरु हो जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के मौसम विज्ञान ब्यूरो ने उस दिन के लिए 1 से 3 मिमी बारिश की 80 प्रतिशत संभावना का अनुमान लगाया है। रविवार के लिए तो और भी बुरा हाल है। एजेंसी की वेबसाइट कहती है, "भारत बनाम पाक मैच में बादल छाए रहेंगे। बारिश की बहुत अधिक (95 प्रतिशत) संभावना है, दोपहर और शाम को सबसे अधिक संभावना है। शाम के समय 15 से 25 किमी / घंटा दक्षिण की ओर हवाएं चलेंगी।"

ग्रुप स्‍टेज के लिए रिजर्व डे नहीं
मैच स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होना है, जो भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे है। एक मैच होने के लिए प्रति टीम कम से कम पांच ओवर संभव होने चाहिए और ग्रुप स्‍टेज के लिए कोई रिजर्व डे नहीं हैं, केवल सेमीफाइनल और फाइनल के लिए एक सुविधा उपलब्ध है। 2021 टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप में जहां दोनों टीमों के बीच मैच बिना किसी रुकावट के हुए। वहीं इस बार फैंस को मायूसी हाथ लग सकती हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari