भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच विशाखापत्तनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में मयंक अग्रवाल ने दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। आइए इस मौके पर जानें मयंक अग्रवाल की पर्सनल जिंदगी से जुड़ी रोचक बातें..


कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच विशाखापत्तनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल ने इतिहास रच दिया। मयंक की यह पहली सेंचुरी थी जिसे उन्होंने डबल सेंचुरी में तब्दील कर लिया। मयंक इस पारी में 215 रन बनाकर आउट हुए। गर्लफ्रेंड को लंदन में किया था प्रपोजकर्नाटक के ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की लव स्टोरी काफी इंट्रेस्टिंग है। दरअसल मयंक अपनी गर्लफ्रेंड आशिता को काफी समय से जानते थे। दोनों अच्छे दोस्त थे। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई और बात शादी तक पहुंच गई। मयंक ने आशिता को लंदन में प्रपोज किया था।गुपचुप शादी की थी


मयंक ने पिछले साल ही आशिता से शादी की। शादी समारोह मयंक अग्रवाल के गृह नगर में आयोजित किया गया था। जिसमें परिवार व साथी क्रिकेटर शामिल हुए। पंजाब में मयंक के साथी खिलाड़ी केएल राहुल भी बारात में नजर आए। राहुल ने अपने इंस्टाग्राम पर दूल्हे राजा की फोटो भी शेयर की थी।पिछले साल किया था टेस्ट में डेब्यू

पहले वनडे का इंतजार कर रहे मयंक अग्रवाल भारत के लिए चार टेस्ट मैच खेल चुके हैं। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मयंक को डेब्यू का मौका मिला था। दिसंबर 2018 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी। पहली पारी में जड़ी थी हाॅफसेंचुरीमयंक का टेस्ट डेब्यू काफी शानदार रहा था। मयंक ने पहली पारी में ही 76 रन बनाए थे। इसी के साथ मयंक ने भारतीय दिग्गज बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया था। बता दें सचिन ने अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में 15 रन बनाए थे। दूसरी पारी में उन्हें बल्लेबाज़ी का मौका नहीं मिला था। वहीं कोहली ने अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में चार और दूसरी पारी में 19 रन बनाए थे।फर्स्ट क्लाॅस मैचों में है 50 का औसत

मयंक घरेलू क्रिकेट के एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं।क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, मयंक को फर्स्ट क्लॉस क्रिेकेट खेलते हुए छह साल हो गए हैं। इन सालों में उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। 50 मैचों में मयंक ने कुल 3964 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 50.17 का रहा।तिहरा शतक लगा चुकेयही नहीं इस बल्लेबाज के नाम 8 शतक और 23 अर्धशतक भी दर्ज हैं। वहीं एक बार वह नाबाद तिहरा शतक भी जड़ चुके हैं। वहीं लिस्ट ए मैचों की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 75 मैचों में 48.71 की औसत से 3605 रन बनाए हैं। इसमें 12 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं।सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं रोमांटिक तस्वीरेंक्रिकेट की दुनिया से अलग मयंक अग्रवाल असल जिंदगी में काफी रोमांटिक हैं। वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पत्नी के साथ कई रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट करते हैं। बता दें मयंक की पत्नी भी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लगती।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari