कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच विशाखापत्तनम में खेला गया। 2-6 अक्टूबर तक चले इस टेस्ट में भारत ने मेहमानों को 203 रन से करारी शिकस्त दी। साउथ अफ्रीका को चौथी पारी में जीत के लिए 385 रन चाहिए थे मगर आखिरी दिन पूरी प्रोटीज टीम 191 रन पर सिमट गई। इसी के साथ भारत ने ये मुकाबला जीतकर टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इसी के साथ भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बड़ी बढ़त बना ली है वहीं प्रोटीज का अभी तक खाता नहीं खुला।

160 अंकों के साथ इंडिया टाॅप पर

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाॅइंट्स टेबल में भारत 160 अंकों के साथ टाॅप पर है। विंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज जीतकर भारत ने 120 अंक हासिल किए थे। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में प्रत्येक जीत पर भारत को 60-60 अंक मिले थे। वहीं अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट जीतने पर भारत को 40 अंक मिले। इस तरह विराट सेना के खाते में सबसे ज्यादा 160 अंक हो गए।

india vs south africa 1st test: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में 160 अंकों के साथ भारत पहले नंबर पर,प्रोटीज का नहीं खुला खाता

साउथ अफ्रीका का अभी नहीं खुला खाता

टीम इंडिया जहां अंक तालिका में सबसे आगे हैं वहीं साउथ अफ्रीकी टीम का अभी तक खाता नहीं खुला है। दरअसल प्रोटीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत पहला विशाखापत्तनम में पहला टेस्ट खेले थे और पहले ही मैच में अफ्रीक हार गया। अफ्रीकी कप्तान चाहेंगे कि तीन मैचों की सीरीज में बाकी दो मैचों में कोई एक जीतकर टेबल में खाता खोल लें।

अगर मैच हार गया भारत

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में साउथ अफ्रीका के पास भारत के बराबर पहुंचने का मौका तो नहीं है, मगर वह बड़ी बढ़त बना सकते हैं। तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज में मेहमानों ने अगर बाकी दोनों मैच जीत लिए तो प्रति मैच के हिसाब से साउथ अफ्रीका को 40 अंक मिलेंगे और वह तीन टेस्ट जीतकर 80 अंक हासिल कर लेंगे और भारत से एक पायदान नीचे आ जाएंगे।

अगर भारत ने साउथ अफ्रीका का कर दिया सफाया

इस सीरीज में अगर विराट सेना ने मेहमानों का पूरी तरह से सफाया कर दिया तो भारत के खाते में 240 अंक हो जाएंगे। इसी के साथ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाॅइंट्स टेबल में भारत को बड़ी बढ़त मिल जाएगी।

india vs south africa 1st test: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में 160 अंकों के साथ भारत पहले नंबर पर,प्रोटीज का नहीं खुला खाता

किस टीम को कितने अंक

भारत के अलावा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है जिसके खाते में 60 अंक हैं। कीवियों ने दो मैच खेले जिसमें एक में जीत और एक में हार मिली है। वहीं तीसरे नंबर पर श्रीलंका है जिसके भी 60 अंक हैं। लिस्ट में शामिल 9 नौ टीमों में सबसे ज्यादा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने 5-5 मैच खेले हैं और दोनों के 56-56 अंक हैं। वहीं वेस्टइंडीज के खाते में दो मैच चढ़ गए मगर इनका अभी खाता नहीं खुल पाया।

कैसे होता है अंको का बंटवारा

दो मैचों की टेस्ट सीरीज में प्रत्येक मैच की जीत पर 60 अंक दिए जाएंगे। वहीं टाई होने पर 30 अंक, ड्रा होने पर 20 अंक दिए जाएंगे। वहीं तीन मैचों की सीरीज में जीतने पर 40 अंक, टाई पर 20 अंक और ड्रा होने पर 13 अंक दिए जाएंगे। चार मैचों की सीरीज में जीतने पर 30 अंक, टाई पर 10 अंक और ड्रा होने पर 10 अंक दिए जाएंगे। वहीं आखिर में पांच मैचों की सीरीज में जीतने पर 24 अंक, टाई पर 12 अंक और ड्रा होने पर 8 अंक दिए जाएंगे।

फिलहाल ऐसी है आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाॅइंट्स टेबल -

टीममैचजीतहारटाई/ड्रा/बेनतीजाअंक
भारत3300160
न्यूजीलैंड211060
श्रीलंका211060
ऑस्ट्रेलिया521156
इंग्लैंड521156
वेस्टइंडीज20200
साउथ अफ्रीका10100
बांग्लादेश00000
पाकिस्तान00000

Cricket News inextlive from Cricket News Desk