भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट के पहले दिन रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया।


कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज बुधवार से हो गया। पहला मैच विशाखापत्तनम के वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया और इसे सही साबित किया भारतीय ओपनर्स ने जिन्होंने अब तक शतकीय साझेदारी कर ली है। इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित रोहित शर्मा ने किया है जिन्होंने बतौर ओपनर पहला टेस्ट खेला और शतक जड़ दिया।बतौर ओपनर पहले मैच में शतक
साल 2013 में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखने वाले रोहित ने पहली बार टेस्ट में ओपनिंग की। बुधवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बतौर ओपनर पहला टेस्ट खेलते हुए रोहित ने रिकाॅर्ड तोड़ पारी खेली। रोहित ने पहली पारी में शानदार शतक जड़ा। चार छक्के और दस चौकों से सजी इस पारी में रोहित ने नाबाद 100 रन बना लिए। बता दें इस टेस्ट सीरीज में सबकी निगाहें रोहित शर्मा पर टिकी थीं। सफेद गेंद के खेल में दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज बन चुके रोहित इससे पहले टेस्ट में सिर्फ 39.62 की औसत से रन बना पाए थे, जिसमें सिर्फ तीन शतक शामिल थे। टेस्ट में रोहित के आंकड़े उनकी प्रतिभा को जस्टिफाई नहीं कर पाते। मगर क्रिकेट के इस बड़े फाॅर्मेट में जब रोहित को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई तो उन्होंने अपना हिटमैन का अवतार अपनाया और एक बेहतरीन पारी खेली।डेब्यू टेस्ट में भी मारी थी सेंचुरीभारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा का नाम भी पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में शामिल है। रोहित को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2013 में टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था। अपने पहले ही टेस्ट में रोहित ने शानदार 177 रन की पारी खेली थी।विकेट को तरसे अफ्रीकी गेंदबाजविशाखापत्तनम टेस्ट में पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने मेहमान गेंदबाजों को खूब परेशान किया। अोपनिंग साझेदारी तोड़ने के लिए प्रोटीज गेंदबाजों को जमकर पसीना बहाना पड़ा मगर खबर लिखे जाने तक दोनों भारतीय अोपनर्स क्रीज पर जमे रहे। रोहित ने जहां 100 रन बना लिए वहीं मयंक अग्रवाल ने 76 रन बना लिए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari