भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच की शुरुआत बुधवार से हो रही। पहला मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। वैसे आपको बता दें बतौर कप्तान विराट कोहली का प्रोटीज के खिलाफ घर पर अजेय रिकाॅर्ड रहा है।


कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 2 अक्टूबर से हो रहा। पहला मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, हालांकि इससे पहले तीन मैचों की टी-20 सीरीज ड्रा रही थी मगर विराट चाहेंगे कि टेस्ट में मेहमानों को कड़ी टक्कर दें। बता दें इस सीरीज का परिणाम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाॅइंट्स टेबल पर भी पड़ेगा, ऐसे में कोई इसे हल्के में नहीं लेना चाहेगा। घर पर अजेय हैं विराट कोहली


विराट कोहली का साउथ अफ्रीका के खिलाफ कप्तानी रिकाॅर्ड काफी अच्छा रहा है। प्रोटीज के खिलाफ कोहली को भारतीय जमीं पर अभी तक टेस्ट में हार नहीं मिली है। यानी कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहली घर पर अजेय हैं। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, विराट ने भारत में अफ्रीका के खिलाफ कुल चार टेस्ट मैचों में कप्तानी की है जिसमें तीन में जीत दर्ज की वहीं एक मैच ड्रा रहा था। 2015 में हासिल की थी तीनों जीत

साल 2015 में साउथ अफ्रीकी टीम भारत में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आई थी। सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला गया जिसमें भारत को 108 रनों से जीत मिली। वहीं बंगलुरु में खेला गया दूसरा टेस्ट ड्रा रहा। इसके बाद नागपुर में तीसरे टेस्ट में विराट सेना ने मेहमानों को 124 रनों से मात दी। आखिर में दिल्ली में भारत ने विराट की कप्तानी में अफ्रीका को 337 रन से हरा दिया। कोहली की कप्तानी में रनों के लिहाज से भारत की अफ्रीका के खिलाफ घर पर यह सबसे बड़ी जीत है।बल्ले से नहीं निकली एक भी सेंचुरीटेस्ट क्रिकेट में 25 शतक लगा चुके विराट कोहली भारत में अफ्रीका के खिलाफ एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। चार साल पहले खेले गए चारों टेस्ट मैचों में विराट के बल्ले से एक भी सेंचुरी नहीं निकली थी। उम्मीद है कि इस बार विराट शतकों का यह सूखा खत्म करेंगे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari