भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट शनिवार से रांची में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच के दौरान वहां का मौसम कैसा रहेगा। आइए जानते हैं..


कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शनिवार से शुरु हो रहा। ये मैच 19-23 अक्टूबर के बीच रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पांच दिनों तक चलने वाले इस टेस्ट पर बारिश का साया न के बराबर है। मौसम विभाग की मानें तो यहां पांचों दिन बादल तो छाए रहेंगे मगर बारिश होने की कोई उम्मीद नहीं है।मैदान में छाए रहेंगे बादलमैच की शुरुआत 19 अक्टूबर से हो रही है। ऐसे में अगले तीन दिनों तक यहां बादल तो छाए रहेंगे मगर बारिश की संभावना कम हो जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान बारिश होने के बिल्कुल भी चांस नहीं हैं। वहीं बाकी दो दिन ओवरकाॅस्ट सिचुएशन रहेगी।मैच में नहीं पड़ेगा खलल


भारत बनाम साउथ अफ्रीका रांची टेस्ट मैच में पूरे ओवर खेले जाने की उम्मीद है। भारतीय समयानुसार ये मुकाबला सुबह 9:30 बजे शुरु होगा। चूंकि मैच के दौरान मौसम खुला रहेगा ऐसे में दर्शकों को एक बेहतर मैच का मला मिल सकता है।इस मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच

रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला यह दूसरा टेस्ट मैच है। इससे पहले साल 2017 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला हुआ था जोकि ड्रा रहा था। इस मैच में कंगारुओं ने पहली पारी में 451 रन बनाए थे, जवाब में भारत ने 603 रन पर पहली पारी घोषित की। इसके बाद तीसरी इनिंग में बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पांचवें दिन के आखिर तक छह विकेट पर 204 रन बनाए जिसके चलते मैच ड्रा हो गया।दोनों टीमों के बीच हुए 17 मुकाबलेभारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच भारतीय जमीं पर अब तक कुल 18 टेस्ट खेले गए हैं जिसमें 10 में भारत को जीत मिली वहीं 5 में हार। जबकि तीन मुकाबले ड्रा रहे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari