साउथ अफ्रीका को वनडे में 5-1 से हराने के बाद भारत की अगली परीक्षा टी-20 की होगी। रविवार को पहला टी-20 मैच जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा। भारतीय प्रशंसकों को उम्‍मीद होगी कि वनडे की तरह इसमें भी विराट का बल्‍ला जमकर बरसेगा।


ऐसा है दोनों टीमों का रिकॉर्डभारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वो कर दिखाया जो पिछले 25 सालों से कोई भारतीय कप्तान न कर सका। विराट ने साउथ अफ्रीका को उन्हीं के घर पर छह मैचों की वनडे सीरीज में 5-1 से करारी शिकस्त दी है। अब अगली परीक्षा टी-20 की है। 18 फरवरी को जोहानिसबर्ग में पहला टी-20 खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच अब तक 10 टी-20 मैच खेले गए हैं जिसमें 6 में भारत को जीत मिली जबकि 4 मैच अफ्रीका के नाम रहे। यानी कि भारत का जीत प्रतिशत 50 से ज्यादा है। मगर चिंता की बात यह है कि पिछले 4 सालों से भारत अफ्रीकी टीम के खिलाफ टी-20 नहीं जीत पाया है।जोहानिसबर्ग में रहा है बराबरी का मुकाबला
अफ्रीकी धरती पर मेजबान टीम के खिलाफ भारत ने अब तक 4 मैच खेले हैं जिसमें 3 में जीत मिली जबकि 1 में हार का मुंह देखना पड़ा। फिलहाल पहला टी-20 जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा जहां मुकाबला बराबरी का रहा है। इस मैदान पर दो बार टी-20 भिड़ंत हुई जिसमें दोनों टीमों ने एक-एक मैच अपने नाम किए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari