साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्‍ट हारते ही भारत के हाथों से यह सीरीज भी फिसल गई। तीन मैचों की इस टेस्‍ट सीरीज में भारत 0-2 से पिछड़ गया। ऐसे में आखिरी मैच महज लाज बचाने के लिए खेला जाएगा। पिछले 8 सालों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारत सिर्फ द.अफ्रीका नहीं इन 3 बड़ी टीमों को भी उनके घर पर नहीं हरा पाया।


नहीं जीत पाते टेस्ट सीरीज साल 2010 के बाद भारत ने कई टेस्ट सीरीज खेलीं। इसमें कुछ होम ग्राउंड्स पर हुईं तो बाकी विदेशी धरती पर आयोजित की गईं। घर में तो भारतीय टीम का दबदबा हमेशा से बना रहा लेकिन बाहर जाते ही खासतौर से एशिया के बाहर वाली पिचों पर भारतीय बल्लेबाजों की पोल खुल जाती है। पिछले 8 सालों में भारत ने साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजलैंड का दौरा किया है लेकिन कहीं भी उन्हें टेस्ट सीरीज में जीत नहीं मिली।इंग्लैंड ने 2 बार दी है शिकस्त


भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार एमएस धोनी का विदेशी धरती पर जीत का रिकॉर्ड ज्यादा बेहतर नहीं है। साल 2011 में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर पटौदी ट्रॉफी खेलने गई थी। 4 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारत का पूरी तरह से सफाया हो गया था। भारत 0-4 से यह सीरीज हार गया था। इसके बाद 2014 में दोबारा भारतीय टीम इंग्लिश धरती पर टेस्ट खेलने गई, इस बार सिर्फ 1 मैच जीता और 3 हार गए। यानी कि यहां भी 1-3 से सीरीज गंवानी पड़ी।मैच के दौरान यह हरकत करने पर कोहली को मिली सजा, अब होगा ऐसा


न्यूजीलैंड ने भी हराया 1 बारन्यूजीलैंड के खिलाफ भी भारत ने एक टेस्ट सीरीज खेली थी, वो भी 2013 में। दोनों देशों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। एक मैच तो ड्रा रहा जबकि एक भारत हार गया था। ऐसे में यह सीरीज भी भारत 0-1 से हार गया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari