भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्‍ट सेंचुरियन में खेला जा रहा है। भारत को इस सीरीज में वापसी करनी है तो यह टेस्‍ट जीतना होगा। रिकॉर्ड की बात करें तो इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। भारत यहां सिर्फ एक टेस्‍ट खेला है उसमें भी हार झेलनी पड़ी।


करो या मरो का है यह मुकाबलाकेपटाउन टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम जीत के इरादे से सेंचुरियन मैदान पर उतरी है। भारत के लिए यह मैच करो या मरो वाला है। तीन मैचों की सीरीज में मेजबान साउथ अफ्रीका 1-0 से आगे है। ऐसे में वह सेंचुरियन टेस्ट भी जीत गए तो भारत यह सीरीज हार जाएगा। कप्तान विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम दूसरा टेस्ट जीतने में पूरी जी-जान लगा देगी। इसके साथ ही भारत को अपने पिछले टेस्ट की गलतियों को भुलाना होगा, जिसमें बल्लेबाजों ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था। खासतौर से कप्तान कोहली को क्रीज पर डटे रहकर भारत को बड़े टोटल तक पहुंचाना होगा।सचिन हैं शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय


पहली पारी में बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद भारत ने दूसरी पारी में थोड़ी बहुत लड़ाई की। सचिन तेंदुलकर ने इस पारी में शानदार शतक लगाया था। सचिन इस मैदान पर शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय हैं। भारत ने दूसरी पारी में 459 रन बनाए। हालांकि यह जीत के लिए काफी नहीं थे। भारत यह टेस्ट पारी और 25 रन से हार गया था।

जब धोनी ने पिच बनाने वाले को दिए थे पैसे, Ind vs SA के बीच खेले गए 5 चर्चित टेस्ट मैच

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari