भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच रविवार से टी-20 सीरीज शुरु हो रही है। आइए जानें किस चैनल पर और कितने बजे आएगा मैच और कहां देख सकते हैं लाइव..


कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज रविवार से हो रहा। पहला मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। भारतीय टीम शुक्रवार को यहां पहुंच गई। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आइए जानें भारत में किस चैनल पर होगा लाइव टेलिकाॅस्ट।कहां खेला जाएगा मैचभारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें भारत का इस मैदान पर यह दूसरा मुकाबला है। इससे पहले 2015 में टीम इंडिया ने यहां अफ्रीका के ही खिलाफ टी-20 खेला था जिसमें भारत को करारी हार मिली थी।कितने बजे आएगा मैचभारतीय समयानुसार ये टी-20 मैच शाम 7 बजे लाइव टेलिकाॅस्ट होगा।इन चैनल्स पर देखिए लाइव मैच


भारत बनाम साउथ अफ्रीका के टी-20 मैच स्टार स्पोर्टस चैनल पर दिखाए जाएंगे। Star Sports 1 SD/HD, Star Sports 2 SD/HD, Star Sports 1 Hindi SD/HD पर लाइव टेलिकाॅस्ट होंगे।ऑनलाइन यहां देखिएभारत बनाम साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज के सारे मैच आप हाॅटस्टार एप पर ऑनलाइन भी देख सकते हैं। इसके लिए आपके स्मार्टफोन में एप्लीकेशन इंस्टाॅल होना जरूरी है।ये है भारत बनाम साउथ अफ्रीकी सीरीज

वर्ल्डकप के बाद साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम की यह पहली सीरीज है वहीं भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज को वनडे, टी-20 और टेस्ट में मात दी है। ऐसे में विराट सेना का कांफिडेंस काफी हाई होगा। भारत मेहमानों के खिलाफ पहला टी-20 रविवार को धर्मशाला में खेलेगी। इसके बाद दूसरा मैच 18 सितंबर को मोहाली में होगा वहीं तीसरा मैच बंगलुरु में 22 सितंबर को खेला जाएगा।टीम इंडिया स्काॅड -विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीन सैनी।Ind vs SA : यह हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन, जूनियर्स के भरोसे खेलना होगा मैचसाउथ अफ्रीका स्काॅड -क्विंटन डी काॅक, वान डर डुसें, तेंबा बावुमा, जूनियर डाला, जोर्न फार्च्यून, बेरुन हेंड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिच नोर्तजे, एंडिल फिलेकुवायो, ड्वेन प्रेटोरियस, काबिसो रबाडा, तबरैज शम्सी और जाॅन जाॅन स्मटस।Ind vs SA T20 सीरीज कल से शुरु, इन रिकाॅर्ड्स को लेकर विराट-रोहित के बीच मैदान में होगी लड़ाई

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari