भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहांसबर्ग में तीसरा और आखिरी टेस्‍ट खेला जा रहा है। इस मैच में भी भारत की हालत बेहद खराब है। भारत की पहली पारी 187 रन पर सिमट गई। जोहांसबर्ग के मैदान पर यह भारत का अब तक का सबसे कम स्‍कोर है।


जोहांसबर्ग टेस्ट में भी बल्लेबाजों को फ्लॉप शोसाउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो टेस्ट हारकर भारत पहले ही सीरीज गंवा चुका है। अब जब जोहांसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर तीसरा और अंतिम टेस्ट खेला जा रहा। तो भारत यह मैच जीतकर अपनी इज्जत जरूर बचाना चाहेगा। मगर पहले दिन का खेल देखने के बाद भारत का यह टेस्ट जीतना असंभव सा लग रहा। भारत ने इस टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया जोकि अभी तक गलत साबित हुआ। पूरी भारतीय टीम 187 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत यहां कभी नहीं हारा
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए जोहांसबर्ग हमेशा से खास रहा है। खासतौर से यहां का वांडरर्स मैदान तो भारतीय टीम को हमेशा फेवर करता है। साउथ अफ्रीका पिछले 25 सालों में इस मैदान पर भारत के खिलाफ 4 टेस्ट खेल चुकी हैं लेकिन वे भारत को कभी नहीं हरा पाए। उल्टा भारत ने एक मैच में मेजबान टीम को मात दी है। भारत का इस मैदान पर रिकॉर्ड काफी बेहतर है। भारत ने यहां कुल 4 टेस्ट खेले हैं जिसमें कि एक में जीत मिली, जबकि तीन ड्रा रहे। मेजबान द.अफ्रीका चाह कर भी भारत को यहां मात नहीं दे सका। मौजूदा सीरीज में भारत 0-2 से पहले ही पिछड़ चुका है, अब भारतीय टीम तीसरा टेस्ट जीतकर अपनी लाज जरूर बचाना चाहेगी। विराट कोहली चाहेंगे कि इस मैदान पर भारत का कभी न हारने वाला रिकॉर्ड कायम रहे।Ind vs SA : जोहांसबर्ग टेस्ट मैच में बन सकते हैं ये चाहे-अनचाहे रिकॉर्ड

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari