भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में दूसरा टेस्‍ट खेला जा रहा है। पहले टेस्‍ट की तरह इसमें भी बल्‍लेबाजों को बैटिंग करने में थोड़ी बहुत दिक्‍कत हुई। आमतौर पर टेस्‍ट में धीमी बल्‍लेबाजी देखने को मिलती है। लेकिन टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वालों की लिस्‍ट देखें तो टॉप 5 में 3 भारतीय हैं।


1. वीरेंद्र सहवागभारत के विस्फोट ओपनिंग बल्लेबाज माने जाने वाले वीरेंद्र सहवाग का टेस्ट रिकॉर्ड काफी रोचक है। भारत की तरफ से टेस्ट में सर्वाधिक व्यक्ितगत स्कोर 319 रन बनाने वाले भी सहवाग ही हैं। क्रिकेट को अलविदा कह चुके वीरू की बैटिंग की खास बात थी उनकी आक्रामकता। वनडे हो या टेस्ट, उनकी बल्लेबाजी शैली हमेशा एक जैसी रही। यही वजह है कि भारत-द.अफ्रीका के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों में सहवाग नंबर 1 पर हैं। सहवाग ने 15 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 17 छक्के लगाए हैं।3. एबी डिविलियर्स


अपनी तूफानी बैटिंग से गेंदबाजों के दिलों में दहशत फैलाने वाले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स भारत के खिलाफ 19 टेस्ट खेल चुके हैं। उनके नाम 1293 रन दर्ज हैं। भारत के खिलाफ उनका टेस्ट में बल्लेबाजी औसत 41.70 है। इसके अलावा टेस्ट में डिविलियर्स ने इंडिया के अगेंस्ट 11 छक्के लगाए हैं।द.अफ्रीका के खिलाफ इन 5 भारतीय बल्लेबाजों ने लगाए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक5. जहीर खान

इस लिस्ट में पांचवा नाम है भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का। वैसे तो जहीर खान को बॉलिंग रिकॉर्ड के लिए याद किया जाता है लेकिन बल्लेबाजी में भी उनके कुछ कारनामे रिकॉर्ड बुक में दर्ज हैं। जहीर ने अफ्रीकी टीम के अगेंस्ट 12 मैच खेलकर 229 रन बनाए लेकिन छक्के उनके बल्ले से 9 निकले।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari