भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है। भारत यहां टेस्‍ट वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगा। 5 जनवरी को पहला टेस्‍ट खेला जाएगा। भारत ने द.अफ्रीका में आज तक कोई टेस्‍ट सीरीज नहीं जीती है। विरोधी टीम के खिलाफ जिन 5 भारतीय बल्‍लेबाजों ने सबसे ज्‍यादा रन बनाए हैं वो अब टीम से बाहर हैं। देखें लिस्‍ट...


1. सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। हालांकि वह अब रिटायर हो चुके हैं लेकिन प्रोटीज के खिलाफ उन्हीं के घर में सचिन का बल्ला खूब चला। तेंदुलकर ने यहां 15 मैच खेले जिसमें उन्होंने 46.44 की औसत से 1161 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 3 अर्धशतक निकले, उनका सर्वाधिक स्कोर 169 रन रहा। इतने रन बनाने के बावजूद सचिन अपनी टीम को साउथ अफ्रीका की धरती पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं जिता पाए।3. वीवीएस लक्ष्मण


इस लिस्ट में तीसरा खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण है, जो रिटायर हो चुके हैं। लक्ष्मण भी टेस्ट क्रिकेट के काफी टैलेंटेड खिलाड़ी माने जाते रहे हैं। वैसे तो लक्ष्मण को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाना खूब अच्छा लगता था, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उनका टेस्ट रिकॉर्ड बेहतर ही है। प्रोटीज के अगेंस्ट उन्हीं की धरती पर लक्ष्मण ने 10 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 566 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 40.42 रहा, हालांकि उन्होंने कोई शतक तो नहीं लगाया लेकिन 4 अर्धशतक जरूर शामिल हो गए।5. वीरेंद्र सहवाग

टॉप 5 लिस्ट में आखिरी नाम पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का है। टेस्ट हो या वनडे सहवाग की धुआंधार बैटिंग के चर्चे खूब हुए। वीरू की बल्लेबाजी की खासियत थी कि वह बेखौफ गेंदबाजों की धुनाई करते थे। साउथ अफ्रीका में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया। अफ्रीकी गेंदबाजों को उन्हीं के घर में सहवाग ने खूब पिटाई की। उन्होंने यहां 8 टेस्ट खेले हैं जिसमें उनके नाम 382 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari