India vs Sri Lanka 2nd T20I Ground Report Holkar Stadium Indore: इंदौर के होल्‍कर स्‍टेडियम में पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 22 दिसंबर 2017 को भारत व श्रीलंका के बीच खेला गया था। मंगलवार को जब भारत व श्रीलंका की क्रिकेट टीम इस सीरिज का दूसरा मैच खेलने इस मैदान पर उतरेंगी तो यह इस मैदान पर टी20 क्रिकेट में इन दोनों ही टीमों ही नहीं बल्कि मैदान पर भी दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच होगा। आइए एक नजर डालते हैं इस मैदान के इतिहास व पिछले टी20 क्रिकेट मैच के परिणाम व खिलाडि़यों के प्रदर्शन पर...


कानपुर। India vs Sri Lanka 2nd T20I Ground Report Holkar Stadium, Indore: भारत व श्रीलंका के बीच मंगलवार को इंदौर के होल्‍कर स्‍टेडियम में इस सीरिज का दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में मुकाबला होने जा रहा है। गुवाहाटी में पहला मैच बारिश में धुल जाने के कारण यह मैच काफी महत्‍वपूर्ण हो गया है। इस मैच में टीम इंडिया की ओर से तेज गेंदबाजर जसप्रीत बुमराह के भी मैदान में वापसी की उम्‍मीद है।इस मैदान पर पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका को मिली थी मात
इंदौर के इस मैदान पर पहले व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत व श्रीलंका की टीमें आमने-सामने थीं जिसमें मेहमान टीम को 88 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। 22 दिसंबर 2017 को खेले गए इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 5 विकेट खोकर 260 रनों का स्‍कोर बनाया था जिसके जवाब में श्रीलंका की बल्‍लेबाजी महज 172 रन बनाकर ढेर हो गई थी। इस मैच में टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए रोहित शर्मा ने 118 रनों की विस्‍फोटक पारी खेली थी। उन्‍होंने 43 गेंदों में 12 चौकों और 10 छक्‍कों की मदद से यह रन बनाए थे। उन्‍होंने अपना शतक 35 गेंदों में पूरा किया व संयुक्‍त रूप से इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। वहीं केएल राहुल ने 89 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर बखूबी उनका साथ निभाया था। भारतीय गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल व कुलदीप यादव दोनों ने ही 4-4 विकेट लेकर श्रीलंकाई बल्‍लेबाजी को तहस-नहस कर दिया था।India vs Sri Lanka 2nd T20I Match: गुवाहाटी के बाद इंदौर में भी छाए रहेंगे बादल, मैच के दौरान बूंदाबांदी की संभावनाहोल्‍कर स्‍टेडियमइंदौर स्थित होल्‍कर स्‍टेडियम को पहले महारानी उषाराजे ट्रस्‍ट क्रिकेट ग्राउंड के नाम से जाना जाता था। इस स्‍टेडियम की दर्शक क्षमता 30,000 की है। यहां पहले बल्‍लेबाजी करने वाली टीम फायदे में रहती आई है। इस स्‍टेडियम में खेले गए 5 वनडे मैचों में से 3 में पहले बल्‍लेबाजी करने वाली टीम जीती है। वहीं एकमात्र टी20 इंटरनेशनल में भी टीम इंडिया ने पहले बल्‍लेबाजी कर मैच जीता था। दो टेस्‍ट में यह आंकड़ा 50-50 का है।

Posted By: Mukul Kumar