भारत और श्रीलंका के बीच दिल्‍ली में खेला गया तीसरा टेस्‍ट मैच से ज्‍यादा प्रदूषण को लेकर चर्चा में रहा। खिलाड़ी मैदान पर उल्‍टियां करते रहे। मैच ओवर दर ओवर रुकता गया। ऐसे में बीसीसीआई ने सोच लिया कि अगली बार से विंटर सीजन में दिल्‍ली में कोई अंतर्रराष्‍ट्रीय मैच नहीं रखेंगे। प्रदूषण या स्‍मॉग से ध्‍यान हटा दें तो दुनिया में कई खूबसूरत ग्राउंड हैं जहां खिलाड़ी क्‍या दर्शक भी बार-बार आना चाहेंगे.....


लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदनलंदन में सेंट जॉन्स वुड के क्षेत्र में स्थित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड दुनिया के बेहतरीन क्रिकेट स्टेडियमों में से एक है। इस स्टेडियम में कुल 30,000 सीटें हैं। 1814 में स्थापित किये गए इस मैदान के संस्थापक थॉमस लार्ड थे। सबसे पहले यहाँ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1884 में एक एशेज टेस्ट खेला गया था। लॉर्ड्स में 2000 से भी ज्यादा मैच खेले गए हैं। मैदान का खूबसूरत नजारा दर्शकों को काफी आकर्षित करता है।धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड, भारत


हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में बने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम का नाम दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में शुमार है। समुद्र तल से 478व फीट  की ऊंचाई पर स्थित ये मैदान हिमालय की गोद में बनाया गया है। भारत ही नहीं दुनिया के तमाम क्रिकेटर इसे दुनिया का सबसे खूबसूरत स्टेडियम की संज्ञा दे चुके हैं। तकरीबन 2300 दर्शक क्षमता वाले इस मैदान का निर्माण में 2003 में हुआ था। 2010 में आईपीएल और 2013 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट ने कदम रखा था।पुकेकूरा पार्क क्रिकेट स्टेडियम, न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड में स्थित पुकेकूरा पार्क क्रिकेट स्टेडियम का नाम दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में लिया जाता है। इस स्टेडियम में 25 हजार लोग एक साथ बैठ कर मैच का लुफ्त उठा सकते हैं। ये स्टेडियम पहाड़ों से घिरा हुआ है। यहां की खूबसूरती देखते ही बनती है। 1992 में श्रीलंका और जिम्बावे के बीच हुआ मैच यहां का यादगार मैच है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari