विशाखापत्तनम में भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरा मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। विराट सेना के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है। भारत को यह मैच जीतना है तो विराट कोहली को कमान संभालनी होगी। आपको बता दें विराट का वाइजैग में वनडे रिकाॅर्ड काफी बेहतर है।


कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मुकाबला बुधवार को विशाखापत्तनम के वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में होगा। टीम इंडिया के लिए यह मैच करो या मरो वाला है। भारत को अगर सीरीज बचाए रखना है तो वाइजैग वनडे अपने नाम करना होगा। इसके लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला चलना होगा। विराट का वाइजैग में वनडे रिकाॅर्ड काफी शानदार है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मैदान में कोहली बिना शतक या अर्धशतक लगाए वापस नहीं लौटते। यहां विराट का बल्लेबाजी औसत है 139 काविशाखापत्तनम के वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में विराट कोहली ने कुल पांच मैच खेले हैं जिसमें विराट ने 139 की औसत से 556 रन बनाए हैं। यही नहीं विराट का स्ट्राइक रेट यहां 100 से ज्यादा का है, यानी कि विराट ने वाइजैग मैदान में जितनी गेंदें खेली हैं उससे ज्यादा ही रन बनाए।


विराट ने लगाए तीन शतक

रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली का बल्ला वाइजैग में खूब आग उगलता है। यहां विराट ने कुल पांच वनडे पारियां खेली हैं जिसमें से तीन में शतक और दो में अर्धशतक जड़ा। इसमें एक मैच में विराट ने 99 रन बनाए। वह एक रन से शतक से चूके, नहीं तो उनके खाते में चार सेंचुरी होती।

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली सबसे बड़ी पारीविशाखापत्तनम के मैदान में विराट कोहली का हाईएस्ट वनडे स्कोर 157 रन है। विराट ने ये पारी विंडीज के खिलाफ ही 2018 में खेली थी। इसके अलावा यहां कोहली ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ दो और मैच खेले जिसमें एक में 117 और दूसरे में 99 रन बनाए। यानी कि कुल मिलाकर वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट ने कुल तीन मैच खेले जिसमें कुल 373 रन बनाए।यहां सिर्फ तीन भारतीयों ने लगाया शतकवाइजैग के वीडीसीए क्रिेकट मैदान में अब तक सिर्फ तीन भारतीय ही शतक लगा पाए। इसमें सबसे पहला नाम विराट कोहली का आता है जिन्होंने तीन सेंचुरी मारी। वहीं एक-एक शतक एमएस धोनी और शिखर धवन के नाम है। मौजूदा वनडे सीरीज में सिर्फ कोहली ही हैं जो बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेलेंगे बाकी धवन और धोनी तो टीम से बाहर हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari