भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीसरा मुकाबला रविवार को कटक में खेला जाएगा। इस मैदान में विराट कोहली का रिकाॅर्ड बेहद खराब है। विराट यहां किसी भी मैच में 30 मिनट से ज्यादा पिच पर नहीं टिक पाए हैं। आइए देखें उनका कैसा है रिकाॅर्ड...


कानपुर। रविवार को भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला कटक में खेला जाएगा। ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। इस समय मेहमान और मेजबान दोनों 1-1 की बराबरी पर हैं। अंतिम मुकाबला सीरीज डिसाइडर है, ऐसे में विराट सेना पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी। हालांकि कोहली को यहां अपने पुराने रिकाॅर्ड पर भी नजर डाल लेनी चाहिए। विराट के लिए यह मैदान किसी बुरे सपने से कम नहीं है।कटक में बनाए हैं सिर्फ 33 रन


रन मशीन के नाम से मशहूर भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला जमकर चलता है। हाल ही में खत्म हुई टी-20 सीरीज में कोहली ने कैरेबियाई गेंदबाजी की जमकर पिटाई की थी। विराट इस समय जबरदस्त फाॅर्म में है मगर कोहली का कटक में बैटिंग रिकाॅर्ड काफी खराब है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, विराट ने बाराबती में कुल तीन वनडे खेले हैं जिसमें 11 की औसत से सिर्फ 33 रन बनाए हैं। यहां न तो वह कोई शतक लगा पाए और न ही अर्धशतक।30 मिनट से ज्यादा नहीं टिकते

बाराबती में विराट कोहली के खराब प्रदर्शन का आलम यह है कि, अभी तक विराट ने यहां जितने भी मैच खेले हैं सभी में 30 मिनट से ज्यादा क्रीज पर नहीं टिके। भारतीय कप्तान ने कटक में पहला वनडे 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था जिसमें 13 मिनट ही बैटिंग कर तीन रन पर आउट हुए। इसके बाद 2014 में श्रीलंका के खिलाफ करीब अाधे घंटा बैटिंग कर 22 रन बनाकर चलते बने, यह इस मैदान पर उनका हाईएस्ट वनडे स्कोर है। वहीं 2017 में खेले गए आखिरी मैच में विराट ने सिर्फ 8 रन बनाए थे।आठ साल बाद खेलेंगे रोहितटीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा का बल्ला भी विराट की तरह कटक में खामोश रहता है। रोहित ने यहां कुल दो वनडे खेले हैं जिसमें कुल 80 रन बनाए हैं। हालांकि इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है जो उन्होंने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। बता दें रोहित आठ साल बाद इस मैदान पर उतर रहे हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari