भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच एंटीगुआ में खेला गया पहला टेस्ट भारत ने जीत लिया। टीम इंडिया की इस जीत के हीरो जसप्रीत बुमराह रहे जिन्होंने आखिरी पारी में पांच विकेट लेकर विंडीज बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। इसी के साथ बुमराह के नाम एक अनोखा रिकाॅर्ड दर्ज हो गया।


कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारत के नाम रहा। एंटीगुआ में खेले गए इस टेस्ट में भारत ने मेजबान विंडीज को 318 रनों से करारी शिकस्त दी। भारत की इस बड़ी जीत के नायक जयप्रीत बुमराह रहे जिन्होंने चौथी पारी में 7 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इसी के साथ बुमराह के नाम एक अनोखा रिकाॅर्ड दर्ज हो गया। बुमराह पहले ऐसे एशियाई गेंदबाज हैं जिन्होंने चार देशों (ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज )के खिलाफ उन्हीं के घर पर पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाए। सबसे पहले साउथ अफ्रीका में रचा इतिहास


तेज भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस रिकाॅर्ड को बनाने की शुरुआत साउथ अफ्रीका से की थी। पिछले साल जनवरी में टीम इंडिया एक टेस्ट सीरीज खेलने अफ्रीका गई थी। यहां जोहांसबर्ग में खेले गए इस मुकाबले में बुमराह ने सात प्रोटीज बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। उस पारी में बुमराह ने करीब 40 ओवर गेंदबाजी की थी जिसमें 111 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए।फिर इंग्लैंड की बारी आई

साउथ अफ्रीका के बाद बुमराह का अगला लक्ष्य इंग्लैंड में दमदार प्रदर्शन करना था। अगस्त 2018 में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई। जहां नाॅटिंघम में खेले गए इस टेस्ट में बुमराह ने सात इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस मैच में बुमराह ने 41.2 ओवर गेंदबाजी की और 122 रन देकर 7 विकेट चटकाए।ऑस्ट्रेलिया में चला जादूदिसंबर 2018 में टीम इंडिया टेस्ट सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया गई थी। यहां भी बुमराह का जादू चला। एडीलेड में खेले गए एक मुकाबले में बुमराह ने छह विकेट अपने नाम किए थे। पूरे मैच में बुमराह ने 48 ओवर गेंदबाजी की जिसमें 115 रन देकर छह कंगारू बल्लेबाजों को शिकार किया।अब वेस्टइंडीज में रचा इतिहाससाउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाद बुमराह ने अब वेस्टइंडीज जमीं पर सफलता के झंडे गाड़े। 22 अगस्त से एंटीगुआ के नाॅर्थ साउंड में खेले गए पहले टेस्ट में बुमराह ने 6 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। इस टेस्ट की पहली पारी में बुमराह को एक विकेट मिला था मगर दूसरी इनिंग में उन्होंने पांच विकेट लेकर विंडीज खेमे में हलचल मचा दी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari