भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट शुरु होते ही विराट कोहली ने इतिहास रच दिया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जिसे 'टेस्ट वर्ल्डकप' कहा जा रहा इसमें कप्तानी करने वाले कोहली पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं।


कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज गुरुवार से हो गया। पहला टेस्ट 22 से 26 अगस्त तक खेला जाएगा। बता दें ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही। टेस्ट का वर्ल्डकप कहा जाने वाले ये टूर्नामेंट करीब दो साल तक चलेगा जिसमें भारत का पहला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ हो रहा। गुरुवार को विंडीज के अगेंस्ट एंटीगुआ टेस्ट में उतरते ही कप्तान विराट कोहली के नाम एक अनोखा रिकाॅर्ड दर्ज हो गया। कोहली अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कप्तानी करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं।पहला टी-20 वर्ल्डकप कप्तान


टेस्ट वर्ल्डकप की तरह टी-20 वर्ल्डकप की बात करें तो इस फाॅर्मेट में भारत की कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी एमएस धोनी हैं। धोनी ने 2007 में खेले गए पहले टी-20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया की कमान संभाली थी। सिर्फ कप्तानी ही नहीं धोनी ने भारत को पहली ही बार विश्व चैंपियन बना दिया था। तब भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को पांच रन से हराकर विश्व खिताब जीता था।पहला वनडे वर्ल्डकप कप्तान

पहले वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान एस वेंकटराघवन ने संभाली थी। भारत को इस विश्व कप में तीन मैच खेलने को मिले जिसमें दो में हार मिली और एक में जीत। भारत ने इकलौता मैच ईस्ट अफ्रीका के खिलाफ 10 विकेट से जीता था। जिसमें फारुख इंजीनियर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसी के साथ फारुख किसी वर्ल्ड कप में पहला मैन ऑफ द मैच जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी बने।Ind vs WI Test : वेस्टइंडीज को सबसे ज्यादा बार हराने वाला भारतीय कप्तान कौन है

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari