भारत vs जिंबाब्‍वे सीरीज एक बार फिर चर्चा में आ गई है। पिछली दो सीरीज की तरह इस बार भी भारतीय टीम ने वनडे श्रंखला को एकतरफा बना दिया। भारत ने जिंबाब्‍वे को 3-0 से मात देकर सीमित ओवरों के इस खेल में मेजबान जिंबाब्‍वे को काफी पीछे धकेल दिया। भारत और जिंबाब्‍वे सीरीज को भले ही ज्‍यादा तवज्‍जो न दी गई हो लेकिन इनके बीच जब-जब मुकाबला हुआ कुछ न कुछ नए और अनोखे रिकॉर्ड जरूर बने। आइए नजर डालें ऐसे ही कुछ इंट्रेस्‍टिंग रिकॉडर्स पर.....

1. कपिल की यादगार पारी वाला मैदान गायब :-
1983 वर्ल्डकप में भारतीय टीम के कप्तान रहे कपिल देव ने जिस मैदान पर अपनी यादगार 175 रन की पारी खेली थी। उस मैदान पर दोबारा कभी मैच नहीं खेला गया। इस ग्राउंड का नाम नेविल था जो दुनिया के सबसे छोटे क्रिकेट ग्राउंड्स में से एक था। 1983 वर्ल्डकप में भारत और जिंबाब्वे के मैच के बाद इस मैदान पर कभी भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला गया।
2. सिर्फ दो मैच हुए टाई :-
भारत और जिंबाब्वे के बीच कुल 63 वनडे मैच हुए हैं जिसमें कि भारत ने 51 मैच जीते हैं जबकि सिर्फ 10 में ही उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं 2 मैच टाई रहे।

5. मिश्रा के नाम द्वि-पक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट :-
साल 2013 में विराट कोहली की अगुवाई में जिंबाब्वे खेलने गई भारतीय टीम में शामिल गेंदबाज अमित मिश्रा ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया था। पांच मैचों की इस सीरीज में मिश्रा ने कुल 18 विकेट अपने नाम किए थे और उन्होंने किसी भी द्वि-पक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया। हालांकि उनसे पहले भारतीय गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ एक सीरीज मं 18 विकेट चटकाए थे लेकिन उन्होंने 7 मैच खेले थे।
6. धोनी सब पर भारी :-
भारतीय कप्तान एम.एस.धोनी को छोड़ दिया जाए तो जिंबाब्वे दौरे पर गई भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी काफी नए हैं। सबसे मजेदार बात यह है कि जहां धोनी ने कुल 275 वनडे और 68 टी-20 मैच खेले हैं तो वहीं बाकी बचे 15 प्लेयर्स ने कुल मिलाकर 83 वनडे और 28 टी-20 ही खेले हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari