यूपी बिहार समेत पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में तेज गर्मी के बीच दिल्ली -एनसीआर में बारिश से लोगों को गर्मी से कुछ राहत दिलाई है। बता दें कि बीते शुक्रवार को दिल्ली का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया वहीं न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री रहा।

कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। बिहार और उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में अप्रैल महीने में जानलेवा गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है। ऐसे में शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर में बारिश होने से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है। वहीं शनिवार की बात करें तो हल्की बारिश और बूंदाबादी के साथ सामान्य तरीके से बादल छाए रहने की उम्मीद है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के रहने की संभावना है जो कल के मुकाबले दो डिग्री कम रहेगा वहीं 30 अप्रैल से 2 मई के बीच तेज सतही हवा चलेगी ।
IMD ने अपनी लेटेस्‍ट अपडेट में बताया है कि उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 27 से 29 अप्रैल के बीच गरज-चमक के साथ हल्‍की बारिश की संभावना है। दूसरी ओर मौसम विभाग ने पंजाब हरियाणा और मध्य प्रदेश को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक इन राज्यों में शनिवार को बारिश हो सकती है।

यूपी में अभी रहेगी गर्मी
उत्‍तर प्रदेश में गर्मी के कहर की बात करें तो आगरा गर्म शहरों में तीसरे नंबर पर रहा है, दोपहर की धूप और शाम की धूल से शहरवासी काफी परेशान हो गए। हालांकि यूपी के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई, लेकिन प्रयागराज के तापमान को देखें तो 45 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े ने लोगों का दिमाग गर्म कर दिया है। यूपी के सबसे गर्म शहरों में प्रयागराज लगातार तीसरे दिन टॉप पर रहा है।