अनिल कुंबले का कहना है कि 6 जून से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी में इंडियन टीम को सचिन तेंदुलकर की कमी निश्चित तौर पर खलेगी.


अपने जमाने के महान लेग स्पिनर कुंबले ने कहा कि टीम इंडिया में चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए काफी युवा प्रतिभाएं मौजूद हैं. इंडियन टीम में अच्छा कॉम्िबनेशन है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहली बार बाहर सचिनयह पहला मौका होगा जब चैंपियंस ट्रॉफी में टीम पहली बार सचिन तेंदुलकर के बिना खेलेगी.  कुंबले ने कहा कि वनडे में सचिन तेंदुलकर के रिटायरमेंट लेने के बाद उनकी जगह लेना आसान नहीं होगा. सचिन की मैदान पर कूवत को देखते हुए ही नहीं बल्कि मैदान के बाहर भी वह भारत को जो इज्जत दिलाते हैं, उसे ध्यान में रखते हुए भी.


जब सचिन मैदान पर उतरते हैं तो माहौल बदल जाता है, भले ही वह भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड में खेल रहे हों. वह जिस भी देश में दौरे पर जाते हैं, लोग उन्हें खेलता हुआ देखने के लिए आते हैं. इंग्लैंड में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान लोगों को इस महान बैट्समैन की कमी महसूस होगी. फिटनेस होगी अहम

कुंबले ने कहा कि टूर्नामेंट इंग्लैंड में गर्मियों के शुरू होने के समय में हो रहा है, तो हालात के अनुकूल होना बड़ी चुनौती होगी, जो मैच का रुख बदलने की क्षमता रखता है. यही इंग्लैंड में खेलने की खूबसूरती है. मैच जिताऊ खिलाडिय़ों की फिटनेस अहम भूमिका निभाएगी. इस टूर्नामेंट में लय कामयाबी की कुंजी होगी.

Posted By: Garima Shukla