इंडिया ने यह ट्रॉफी कभी नहीं जीती है. इंग्लैंड में खेली जाने वाली आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी इस साल के बाद नहीं खेली जाएगी. आईसीसी पहले ही इस टूर्नामेंट को बंद करने का एलान कर चुकी है. टीम इंडिया के पास यह ट्रॉफी जीतने का आखिरी मौका है.  इंडिया को अपने अभियान की शुरुआत 6 जून को साउथ अफ्रीका के अगेंस्ट टूर्नामेंट के पहले मैच से करनी है.

यंगिस्तान पर जिम्मेदारी

इस टूर्नामेंट में धोनी की युवा टीम के सामने ट्रॉफी जीतने का चैलेंज है. वर्ल्ड कप खेलने वाली टीम के आधे प्लेयर्स इस टीम में नहीं हैं. वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, युवराज सिंह, जहीर खान और हरभजन सिंह को टीम में जगह नहीं दी गई है. इसके अलावा सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं.

इनकी जगह शिखर धवन, मुरली विजय, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार जैसे प्लेयर्स ने ली है. टूर्नामेंट से पहले खेले गए वार्मअप मैच में इंडिया ने 334 रनों का टारगेट हासिल कर हराया था.  इस मैच में कोहली और कार्तिक ने सेंचुरी जमा अपनी फॉर्म का नजारा पेश किया था.

बैटिंग है इंडिया का प्लस प्वाइंट

इस सीरीज में इंडिया के सभी बैट्समैन शानदार फार्म में नजर आ रहे हैं. ओपनिंग जोड़ी मुरली विजय और शिखर धवन ने सहवाग और गंभीर की जगह ले ली है. इनसे उम्मीद है कि ये दोनों ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट खेली गई टेस्ट सीरीज की तरह यहां भी टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाएंगे.

नंबर 3 पर बैटिंग करने वाले विराट कोहली इस समय इंडिया के सबसे बेहतरीन बैट्समैन हैं. इस टूर्नामेंट में कोहली किस तरह की परफॉर्मेंस करते हैं इसका असर टीम इंडिया की परफॉर्मेंस पर पड़ेगा. कोहली ने बड़े टूर्नामेंट में हमेशा ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

इसके अलावा इंडिया को मिडिल ऑर्डर में रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और सुरेश रैना से काफी उम्मीदें होंगी. तीनों ने आईपीएल में बैट से शानदार परफॉर्मेंस दी है. रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक के पास टीम में अपनी जगह पक्की करने का अच्छा मौका होगा. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे कैप्टन धोनी भी फिनिशर की अपनी भूमिका को बेहतर तरीके से निभाते हुए दिखाए दे सकते हैं.

बॉलिंग का होगा टेस्ट

सीमिंग विकेट पर इंडियन बॉलिंग की बागडोर भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा और उमेश यादव के हाथों में होगी. प्रैक्िटस मैच में इंडिया ने श्रीलंका के अगेंस्ट 300 से ज्यादा रन लुटा दिए थे. धोनी ने कहा था कि बॉलर्स को अभी और मेहनत करनी होगी.

टीम इंडिया टूर्नामेंट में 5 बॉलर्स के साथ भी खेल सकता है. जिसके लिए ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में आर अश्विन के साथ सेकेंड स्िपनर के तौर पर जगह दी जा सकती है.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk