अंडर 19 विश्व कप 2018 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 216 रन बनाए और भारतीय बल्लेबाज़ों ने 217 रन की चुनौती का पीछा करते हुए 38.5 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर मैच को समाप्त कर दिया। भारत की तरफ से मनजोत कालरा ने नाबाद शतकीय पारी खेली और इस विश्व कप पर अपना कब्ज़ा जमाया। हम आपको इस टूर्नामेंट से जुड़े 10 बहुत खास आकड़ों के बारे में बता रहे हैं।


टूर्नामेंट का सर्वाधिक टीम स्कोरन्यूजीलैंड ने केन्या के खिलाफ 4 विकेट खोकर 436 रनों का स्कोर खड़ा किया।सबसे बड़ी जीतऑस्ट्रेलिया ने पापुआ न्यू गिनी को 311 रनों के अंतर से हराया।सबसे ज्यादा कैचइंग्लैंड के एचसी ब्रुक ने 5 मैचों में 7 कैच पकड़े।सबसे बड़ी साझेदारीपापुआ न्यू गिनी के खिलाफ स्वीनी व संघा की 250 रनों की साझेदारी।

Posted By: Mukul Kumar