भारतीय वायुसेना के लिए 18 जून का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। वायु सेना के इतिहास में इस दिन को महिला सश्‍क्‍तीकरण के नाम से सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। एयरचीफ मार्शल अरूप राहा ने मंगलवार को अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के मौके पर यह ऐलान किया कि भारतीय वायुसेना में 18 जून को महिला फाइटर पायलट का पहला बैच शामिल किया जाएगा।


रक्षा मंत्री ने दी प्रस्ताव को मंजूरीएयर फोर्स चीफ ने बताया अभी तक तीन महिला ट्रेनी फाइटर स्ट्रीम ज्वॉइन कर चुकी हैं। इनकी ट्रेनिंग का दूसरा फेज चल रहा है। इन महिला फाइटर पायलट की ट्रेनिंग खत्म होने के बाद 18 जून को इनकी पासिंग आउट परेड होगी। एयरचीफ मार्शल अरूप राहा ने कहा महिला फाइटर पायलट को 18 जून के बाद एडवांस्ड जेट ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग खत्म होते ही तीन महिला ट्रेनी फाइटर पायलट को रेगुलर स्क्वाड में शामिल किया जाएगा। आर्मी मेडिकल कॉर्प्स में एक सेमिनार को संबोधित करते हुए एयरफोर्स चीफ ने कहा मैं रक्षा मंत्री का खास तौर पर शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने भारतीय वायुसेना में महिला फाइटर पायलट शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

Posted By: Prabha Punj Mishra