अमेरिका द्वारा पाकिस्‍तान को F-16 लड़ाकू विमान उपलब्‍ध करवाने की घोषणा पर भारत ने काफी आपत्‍ति दर्ज करवाई है। भारत और पाकिस्‍तान को लेकर जब बात चलती है तो माहौल में गर्मी तो बढ़ ही जाती है। अब वह चाहे क्रिकेट मैच हो या दोनों देशों की सेनाओं के ताकत आंकना....अब जब बात चली है तो यह भी जान लें भारत और पाकिस्‍तान में किसकी वायुसेना है सबसे ताकतवर....


2. Establishment :- इंडियन एयरफोर्स की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को हुई थी। जबकि पाकिस्तान एयरफोर्स की स्थापना 14 अगस्त 1947 को हुई थी।4. Transport :- भारत के पास कई मालवाहक हवाई जहाज मौजूद हैं। जिसमें कि C-17 Globemaster 3, 2-76, An-32, HS 748, Do 228, Boeing 737, ERJ 135, 2-78 MKI, C-130 J शामिल हैं। वहीं पाकिस्तान की बात करें तो उनकी वायुसेना के पास Boeing 707, Airbus A310, C-130B/E/L, CN-235, Saab 2000 Harbin Y-12 हैं।
5. Fighter aircraft :- अब अगर फाइटर प्लेन की बात आती है, तो पाकिस्तान अपने देश भारत से कहीं पीछे है। पाकिस्तानी वायुसेना के पास F-16A/B/C/D, JF-17, F-7P/PG हैं जबकि इंडियन एयर फोर्स के पास Su-30MKi, Mirage 2000, MiG-29, HAL Tejas, MiG-21 जैसे एयरक्रॉफ्ट हैं। हेलिकॉप्टर की बात करें तो पाकिस्तान के पास सिर्फ दो Alouette 3 और Mi-171 ही हेलिकॉप्टर हैं वहीं भारत के पास Dhruv, Chetak, Cheetah, Mi-8, Mi-17, Mi-25/35 6 हेलिकॉप्टर हैं।inextlive from Spark-Bites Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari