भारतीयों के बीच अमरीका की लोकप्रियता में कमी आई है। हालांकि चीन की तुलना में अधिकतर भारतीय अमरीका के बारे में सकारात्‍मक नजरिया रखते हैं। यह बात प्‍यू रिसर्च सेंटर के ताजा सर्वे में सामने आई है।


सर्वे के मुताबिक 2015 की तुलना में अमरीका के बारे में सकारात्मक राय में 21 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि अमरीकियों पर भारतीयों का भरोसा बरकरार है। पिछली बार के मुकाबले इस आंकड़ें में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है।जहां तक अमरीकियों के बारे में भारतीयों की राय है। यह सकारात्मक अधिक है। कोई 56 प्रतिशत लोग अमरीकियों के बारे में सकारात्मक राय रखते हैं। इसमें पिछले सर्वे के मुकाबले कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है।भारतीयों के बीच अमरीका की छवि दुनिया के बाकी देशों जैसी ही है। इंडोनेशिया व ऑस्ट्रेलिया में यह आंकड़ा 48-48 प्रतिशत है। वहीं वियतनाम में 84 व फिलीपींस में यह आंकड़ा 78 प्रतिशत है।

Posted By: Prabha Punj Mishra