चैंपियंस ट्रॉफी में भारत खेलेगा या नहीं। इसका फैसला तो बाद में होगा लेकिन टीम सेलेक्‍शन की बात करें तो गंभीर और धवन की भारतीय टीम में वापसी हो सकती है। दोनो खिलाड़ियों ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है।


दोनों ओपनर्स कर सकते हैं शुरुआतइंग्लैंड में एक जून से चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। बीसीसीआई और आईसीसी के बीच रेवेन्यू शेयरिंग को लेकर चल रहे विवाद की वजह से अभी तक टीम इंडिया का सेलेक्शन नहीं हुआ है। हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि मामला हल होने के बाद 7 मई तक टीम का ऐलान कर दिया जाएगा। ऐसे में कई खिलाडिय़ों के पास टीम में जगह बनाने का मौका है। खासतौर पर ओपनिंग स्पॉट के लिए, क्योंकि चोट के बाद टीम से बाहर होने वाले रोहित शर्मा अभी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, जबकि दूसरे ओपनर केएल राहुल भी अनफिट हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन कर रहे कुछ खिलाडिय़ों को टीम इंडिया में मौका मिलता है या नहीं।  शिखर धवन की वापसी संभव
कुछ समय पहले तक शिखर धवन को टीम का पिलर माना जाता था, लेकिन इस साल इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे खेलने के बाद से लगातार खराब फॉर्म से जूझते रहे हैं। इस आईपीएल में अच्छी लय में खेलने से उनके खेलने की संभावनाओं को बढ़ाया है। शिखर आईपीएल के इस सीजन में अब तक खेले नौ मैच में दो हाफसेंचुरीज से 341 रन बना चुके हैं। शिखर के पक्ष में जाने वाली बात यह भी है कि वह पिछले कुछ समय से ही बाहर हैं और उनकी कप्तान विराट से बनती भी ठीक-ठाक है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari