मालवीय नगर के आशीष मालवीय को बेस्ट योग प्रदर्शन के लिए पुरस्कार

लंदन में इंडियन हाई कमिश्नर ने स्वतंत्रता दिवस पर किया सम्मानित

ALLAHABAD: संगम नगरी अपनी सांस्कृतिक विरासत और वैदिक परम्पराओं के लिए पूरे विश्व में अलग पहचान रखती है। कई बार विदेश में रहने वाले संगम नगरी के युवा भी इसका मान बढ़ाते हैं। खुशहाल पर्वत मोहल्ले के आशीष मालवीय ने भी लंदन में डंका बजाया है। वे लंबे समय से परिवार के साथ वहां रह रहे हैं। 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर पत्‍‌नी अनंदिता के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए और योग के अलग-अलग आसनों का प्रदर्शन कर विनर बने।

स्वतंत्रता दिवस पर मिला सम्मान

15 अगस्त को लंदन में इंडियन हाई कमिश्नर आफिस में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। ध्वजा रोहण के बाद विभिन्न प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान हाई कमिश्नर कार्यालय द्वारा आशीष और उनकी पत्‍‌नी अनंदिता को सम्मानित किया गया। आशीष ने बताया कि ये उनके परिवार के लिए गर्व के पल थे। विदेशी धरती पर भारत सरकार की ओर से उन्हें सम्मानित किया जाना गर्व की अनुभूति करा गया। इस दौरान उनके पिता चन्द्र कुमार मालवीय और मां बीना मालवीय भी मौजूद थे। आशीष ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उनके पैरेंट्स भी लंदन आए थे। इस प्रोग्राम के लिए ही वह अभी लंदन में रूके थे। आशीष की पूरी स्कूलिंग शहर के स्कूलों में हुई है। उन्होंने बीटेक वाराणसी से किया और इसके बाद एमबीए किया। वर्तमान में वे एमएनसी बैंक जेपी मोरगन में वाइस प्रेसिडेंट हैं। उनकी पत्‍‌नी अनंदिता पंजाब नेशनल बैंक की लंदन शाखा में कार्यरत हैं।

Posted By: Inextlive