कहते हैं कि इंसानी जुनून की कोई इंतेहा नहीं होती। ये किसी भी हद तक जा सकती है लेकिन जेबा कुमार से मिलने के बाद आप इसकी हद के बारे में सोचना जरूर शुरू कर देंगे। दरअसल इनका जुनून है सड़क पर से जंग खाई कीलियों को उठाकर इकट्ठा करना। अपने इस जुनून को पूरा करते-करते वो अब तक करीब 50 किलो कीलियां जोड़ चुके हैं। अब आप भी ये सोच रहे होंगे कि आखिर वह ये क्‍यों करते हैं। आइए देते आपको इस बात का जवाब।

ऐसा रहा कारण
जेबा कुमार एक भारतीय इंजीनियर हैं। बीते पांच सालों से वह सड़कों पर से जंग खाई कीलियां बीनने का काम कर रहे हैं। इस क्रम में वह अब तक करीब 50 किलो कीलें इकट्ठा कर चुके हैं। दरअसल इनका मानना है कि टायर रिपेयर करने वाली कंपनियां अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए अपनी दुकान के आसपास की सड़कों पर कीलियां बिछा देती हैं। ताकि उस रास्ते से निकलने वाली ज्यादा से ज्यादा गाड़ी का टायर पंचर हो और उन कंपनियों को उतना ही ज्यादा काम मिले।  
2012 से कर रहे हैं ये काम
बंगलुरु के जेबा कुमार बताते हैं कीलियां बीनने का अपना ये मिशन उन्होंने 2012 से शुरू किया था। अब आप ये जानकर चौंक जाएंगे कि उन्होंने इस मिशन की शुरुआत क्यों की थी। इस बारे में उनका कहना है कि घर से ऑफिस जाते समय आए दिन एक ही जगह पर उनकी गाड़ी का टायर पंचर हो जाता था। इससे तंग आकर उन्होंने इसके कारण की खोज की और उसपर काम करना शुरू कर दिया। इसके साथ ही उनका ऐसा मानना भी है कि ये समाज के लिए बेहद गंभीर समस्या बनती जा रही है।

पढ़ें इसे भी : यह है वो बाप, जो अपना बच्चा बेचकर पत्नी के लिए खरीदना चाहता था कार
ऐसा जानबूझ कर किया जाता है
उनका कहना है कि ये सब जानबूझ कर किया जाता है। ऐसा टायर रिपेयर करने वाली कंपनियों की ओर से कराया जाता है। ताकि वह जानबूझकर लोगों की गाड़ियों के टायर पंचर करा सकें। उनका कहना है कि इस बारे में वह संबंधित अथॉरिटी को भी इनफॉर्म कर चुके हैं। ताकि इस समस्या को लेकर कोई सख्त कदम उठाया जा सके।

पढ़ें इसे भी : इस महिला के पेट से जो पैदा हुआ, वो इंसान का बच्चा नहीं कुछ और था
खुद करते हैं ये काम
अब जेबा कुमार खुद अपने हाथों से इस सड़क पर से कीलियां बीन लेते हैं। ये काम वह सुबह 7 बजे ऑफिस जाते समय और शाम को ऑफिस से लॉटते वक्त, दोनों समय करते हैं। हालांकि अब वह ये काम मैग्नेटिक फोल्डेबल फिशिंग रॉड से करते हैं। इससे वह कम समय में सड़क पर बिछी सारी कीलियों को बीन पाते हैं। 2015 में उन्होंने इस बात की शिकायत भी की थी कि उनके कहने के बावजूद कोई भी इसके खिलाफ एक्शन लेने नहीं आया।

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma