शायद इसीलिए डॉक्‍टर को आज भी भगवान का दर्जा दिया जाता है. अब इसे डॉक्‍टर के हाथों हुआ चमत्‍कार ही तो मानेंगे कि किसी के धड़ से बिल्‍कुल अलग हो चुके सिर को वापस उसके धड़ से जोड़कर उस आदमी को डॉक्‍टर ने तो जैसे जीवनदान ही दे दिया. यह वाक्‍या किसी कहानी या फ‍िल्‍म का हिस्‍सा नहीं है. बल्कि ये एक सच्‍ची घटना है जो ब्रिटेन में घटित हुई.

कुछ ऐसी है जानकारी
जानकारी है कि ब्रिटेन में एक भीषण कार दुर्घटना की खबर मिली. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति का सिर उसके धड़ से लगभग-लगभग पूरी तरह से अलग हो गया था. दुर्घटना के बाद आसपास के लोग उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टर ने तुरंत ही उसकी एक कठिन सर्जरी की. इस मुश्किल सर्जरी में डॉक्टर ने उस व्यक्ति का सिर उसकी रीढ़ की हड्डी में दोबारा से जोड़ दिया.  
धातु की प्लेट और नटों से जोड़ा सिर
एक वेबसाइट से मिली जानकारी पर गौर करें तो ये डॉक्टर भारतीय मूल के न्यूरोसर्जन अनंत कामत थे. इनके नेतृत्व में इस मुश्किल सर्जरी को अंजाम दिया गया. सर्जरी में ब्रिटेन के इस टोनी कोवान के सिर को धातु की प्लेट व नटों के जरिए रीढ़ की हड्डी से जोड़ा गया है. अब डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल कोवान खतरे से बाहर है और जल्द ठीक होकर घर जा सकता है.
कुछ ऐसे हुई थी खतरनाक दुर्घटना
कोवाना के साथ हुई उस दुर्घटना के बारे में बताया गया कि बीते साल नौ सितंबर को ब्रिटेन के न्यूकेसल शहर में कोवान की कार स्पीड ब्रेकर से टकराकर अचानक अनियंत्रित हो गई. इसके बाद कार सामने एक टेलीफोन के खंभे से जाकर भिड़ गई. यह दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि उसके बाद टोनी के दिल ने जैसे काम करना तो बंद ही कर दिया था. इसके बावजूद उसे अस्पताल ले जाने की पूरी कवायद की गई, लेकिन उससे पहले ही घटनास्थल पर कुछ नर्सों ने उनको तुरंत उपचार दिया. उस समय उसकी गर्दन में बुरी तरह से फ्रैक्चर हो चुका था. इतना ही नहीं उससे जुड़ी उनकी रीढ़ की हड्डी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी. वहां मौजूद जिस किसी ने भी कोवाना और उस दुर्घटना को देखा, वह उनके जिंदा रहने की उम्मींद को छोड़ चुका था. इसके बावजूद डॉक्टर ने हार नहीं मानी और कोवान को नई जिंदगी दे दी.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma