टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी के भाई मोहम्‍मद हसीब को बुधवार को अमरोहा पुलिस ने अरेस्‍ट कर लिया। हसीब पर पुलिस के साथ मारपीट का आरोप लगा है।


दरोगा की वर्दी फाड़ीखबरों के मुताबिक, डिडौली कोतवाली में दो माह से गोकशी के मुकदमे में वांछित चल रहे आरोपी को छुड़वाने में मो. हसीब पुलिस टीम से भिड़ गए। गोकशी का आरोपी रिजवान दो महीने से वान्टेड था, ऐसे में जब पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया तो शमी के भाई हसीब उसको बचाने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंच गए। जहां हसीब ने पुलिस के साथ मारपीट की और वर्दी तक भाड़ दी। इस हाथापाई के बीच रिजवान तो फरार हो गया लेकिन पुलिस ने इस हसीब को अरेस्ट कर लिया। पूरे मामले में 3 अज्ञात समेत पांच लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, मारपीट और आरोपी को छुड़ाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने एक डस्टर गाड़ी को भी जब्त किया है।क्या है पूरा मामला


बुधवार शाम एसओ प्रदीप भारद्वाज को सूचना मिली की गोकशी के मुकदमे का वांछित मुरादाबाद की ओर से आ रहा है, ऐसे में पुलिस की टीम बुढ़नपुर पुल पर पहुंच गई जहां कार से आ रहे आरोपी को पुल के नीचे पकड़ लिया। पकड़े जाने पर आरोपी छूटने की कोशिश करने लगा। इसी बीच क्रिकेटर मोहम्मद शमी के बड़े भाई मोहम्मद हसीब अपने दो तीन साथियों के साथ वहां पहुंचे और आरोपी को छुड़ाने की कोशिश की।

inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari