न्यूज एजेंसी राॅयटर्स के लिए अफगानिस्तान में काम करने वाले भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की गोलीबारी मेंं मौत हो गई। कंधार में तालिबानी आतंकियों के साथ अफगान सैनिकों की मुठभेड़ के दौरान दानिश की गोली लगने से मौत हो गई। दानिश के काम के लिए उन्हें पुलित्जर पुरस्कार मिल चुका है।


काबुल (पीटीआई)। भारत में अफगानिस्तान के राजदूत फरीद ममुंडजे ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'बृहस्पतिवार की रात कंधार में एक मित्र दानिश सिद्दीकी की मौत हो गई। पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय फोटो पत्रकार अफगान सिक्योरिटी फाेर्स के साथ अपना काम कर रहे थे। काबुल से रवाना होते वक्त दो सप्ताह पहले ही मैं उनसे मिला था। उनके परिवार तथा राॅयटर्स को मेरी संवेदनाएं।'मुंबई से थे 40 वर्षीय दानिश सिद्दीकीसूत्रों के हवाले से तोलो न्यूज ने बताया कि सिद्दीकी 40 वर्ष के करीब थे। कंधार के स्पिन बोल्डक जिले में एक मुठभेड़ के दौरान उनकी मौत हो गई थी। पिछले कुछ दिनों से भारतीय पत्रकार कंधार के हालात को कवर कर रहे थे। सिद्दीकी मुंबई से थे। राॅयटर्स न्यूज एजेंसी के स्टाॅफ फोटोग्राफर के तौर पर रहते हुए उन्हें पुलित्जर पुरस्कार मिला था।

Posted By: Satyendra Kumar Singh