कोरोना वायरस का असर अब बैडमिंटन टूर्नामेंट में भी दिखने लगा है। भारत के कुछ प्लेयर्स ने ऑल इंडिया चैंपियनशिप में भाग लेने से मना कर दिया।

नई दिल्ली (पीटीआई)। भारतीय शटलर एच एस प्रणय और चिराग शेट्टी और सात्विक साई राज रेड्डी कोरोनोवायरस के प्रकोप से जुड़ी चिंताओं के कारण अगले हफ्ते की ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप से हट गए हैं। सीजन का पहला वर्ल्ड टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट, प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप, जो टोक्यो 2020 के क्वॉलिफिकेशन के लिए खेला जाएगा, वह 11 मार्च से शुरू होना है। मगर इन सब बातों की परवाह किए बिना कुछ भारतीय शटलर्स कोरोना के डर से टूर्नामेंट में भाग नहीं लेंगे। क्च्रढ्ढ सचिव अजय सिंघानिया ने पीटीआई को बताया, 'कुछ खिलाडिय़ों ने क्च्रढ्ढ को लिखा है, उन्होंने ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप से हटने के अपने फैसले के बारे में सूचित किया है। इसमें चिराग शेट्टी, सातविक साई राज रेड्डी, मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी, एचएस प्रणय, समीर वर्मा और सौरभ वर्मा का नाम शामिल है।'

साइना और सिंधु खेलती नजर आएंगी

हालांकि बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने साफ कह दिया है कि साइना नेहवाल, पी वी सिंधु, किदांबी श्रीकांत, अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी और प्रणव जेरी चोपड़ा टूर्नामेंट में भाग लेंगे। वैसे कोरोना के डर से दुनिया भर में कई बड़े स्पोर्ट्स इवेंट रद किए जा चुके हैं। इस वायरस से अब तक 3,100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है वहीं दुनिया में 91,000 से अधिक इससे संक्रमित है। चिराग ने कहा कि खिलाड़ी दुबई की यात्रा के बारे में चिंतित थे। टूर्नामेंट से नाम वापस लेने वाले चिराग कहते हैं, "हर कोई कोरोनोरावायरस के प्रकोप के बारे में चिंतित है। यूनाइटेड किंगडम में संक्रमितों की संख्या 90 को छू गई है, इसलिए यह चिंता का विषय है। हमें दुबई हवाई अड्डे से भी यात्रा करनी थी, जो सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है। यह एक असुरक्षित है।

पिछला सीजन भी नहीं खेला था

चिराग और सात्विक को बाद में कंधे की चोट के कारण 2019 सीजन से बाहर होना पड़ा था। मगर अब कोरोना के चलते वह इस सीजन में भी ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। कोरोनवायरस ने दुनिया भर में विभिन्न खेलों के अंतर्राष्ट्रीय कैलेंडर पर कहर बरपाया है। घातक वायरस के तेजी से प्रसार पर चिंताएं पहले से ही अब तक चार ओलंपिक क्वालीफाइंग स्पर्धाओं को स्थगित करने के लिए मजबूर कर चुकी हैं जिसमें लिंगशुई चीन मास्टर्स (25 फरवरी से 1 मार्च), वियतनाम इंटरनेशनल चैलेंज (24-29 मार्च 24-29) और जर्मन ओपन (3 से 8 मार्च) और पोलिश ओपन (26-29 मार्च) शामिल है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari