बेहतरीन फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज आशीष नेहरा आईपीएल के दो मैचों से बाहर हो गए हैं। मंगलवार को आरसीबी के खिलाफ खेलते हुए नेहरा को दौड़ने में दिक्‍कत आने लगी थी जिसके बाद उन्‍हें बीच में ही गेंदबाजी छोड़कर मैदान के बाहर जाना पड़ा।

हैदराबाद को लगा एक और झटका
सनराइजर्स हैदराबाद टीम को आइपीएल-9 के अपने पहले ही मुकाबले में बैंगलोर की टीम ने 45 रन से करारी मात दे दी। वैसे, सिर्फ ये हार ही नहीं है जिसने उनके मनोबल को तोड़ा होगा बल्कि मैच के दौरान उनको एक और करारा झटका लगा है।
ग्रोइन इंजरी से परेशान
टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को दो मैच नहीं खेल पाना टीम के लिए काफी भारी पड़ सकता है। दरअसल कल के मैच में नेहरा जब अपना तीसरा ओवर डालने पहुंचे थे और एक गेंद डालते ही उन्होंने खिंचाव की शिकायत की जिसके बाद टीम फीजियो ने उनको मैदान से बाहर ले जाना ही सही समझा। मैच के बाद कप्तान डेविड वॉर्नर ने खुलासा किया कि नेहरा ग्रोइन इंजरी से परेशान हैं और अगले कुछ मैचों में वो बाहर ही रहेंगे। हैदराबाद को एक हार मिल चुकी है और ऐसे में टीम के इस अहम खिलाड़ी का बाहर होना उनको आगे काफी भारी पड़ सकता है।
45 रनों से गंवा दिया मैच
आइपीएल सीजन 9 के चौथे मुकाबले में हैदराबाद और बैंगलोर की टीमें आमने-सामने थीं। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने विराट कोहली के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने कोहली, डीविलियर्स और सरफराज की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए। हैदराबाद को इस मैच में जीत के लिए 228 रन बनाने थे। उन्होंने कोशिश तो काफी की लेकिन वे 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन ही बना सके और 45 रनों से मैच गंवा दिया।

inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari